मंगलवार, 4 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर में उर्वरक उपलब्धता की समीक्षा बैठक संपन्न — सीडीओ ने दिए सख्त निर्देश, रबी सीजन हेतु पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर में उर्वरक उपलब्धता की समीक्षा बैठक संपन्न — सीडीओ ने दिए सख्त निर्देश, रबी सीजन हेतु पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 04 नवम्बर 2025।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में उर्वरक की उपलब्धता, वितरण एवं मांग की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिला कृषि अधिकारी विवेक दुबे, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता विवेका, मुख्य प्रबंधक इफको भूपेन्द्र चौधरी, जिला प्रबंधक पीसीएफ वैभव कुमार, अपर जिला कृषि अधिकारी दिव्यम यादव, सहायक विकास अधिकारी आलोक रंजन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि रबी सीजन के लिए जनपद में डीएपी, यूरिया, एनपीके, एमओपी और एसएसपी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा चुकी है। अब तक यूरिया 5524 मै.टन, डीएपी 3168 मै.टन, एनपीके 834 मै.टन, एमओपी 252 मै.टन और एसएसपी 209 मै.टन उपलब्ध हैं।
इसके अतिरिक्त हापुड़ और बुलंदशहर से क्रमशः 250 और 1000 मै.टन डीएपी की आपूर्ति भी की जा रही है ताकि किसानों को किसी प्रकार की कमी का सामना न करना पड़े।

मुख्य विकास अधिकारी ने सहकारी समितियों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन केंद्रों पर अधिक मांग है, वहां प्राथमिकता के आधार पर उर्वरक पहुँचाया जाए। साथ ही क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर टैगिंग और कालाबाजारी रोकने की कार्रवाई सख्ती से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि रबी फसलों — गेहूं, जौ, चना, मटर, मसूर, तोरिया, राई/सरसों आदि के लिए कृषि विभाग और निजी क्षेत्र द्वारा शत-प्रतिशत बीज उपलब्धता सुनिश्चित की जा चुकी है।
पीसीएफ प्रबंधक ने जानकारी दी कि गेहूं बीज के लक्ष्य 403 कुंतल में से 200 कुंतल का उठान किया जा चुका है और शीघ्र वितरण किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों तक उर्वरक की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और किसी स्तर पर भंडारण या वितरण में लापरवाही पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाए।।