मंगलवार, 4 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग का ऑनलाइन पोर्टल चार दिन रहेगा बंद, सर्वर स्थानांतरण हेतु रख-रखाव कार्य 8 से 11 नवम्बर तक !!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग का ऑनलाइन पोर्टल चार दिन रहेगा बंद, सर्वर स्थानांतरण हेतु रख-रखाव कार्य 8 से 11 नवम्बर तक !!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 04 नवम्बर 2025 | 

उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा संचालित ऑनलाइन पोर्टल आगामी 08 नवम्बर से 11 नवम्बर 2025 तक चार दिनों के लिए बंद रहेगा। यह अस्थायी बंदी विभाग के सर्वर को मेघराज क्लाउड से नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (NGC) पर स्थानांतरित करने और रख-रखाव कार्य के चलते की जा रही है।

सहायक महानिरीक्षक निबंधन द्वितीय गौतमबुद्धनगर ब्रिजेश कुमार ने बताया कि इस अवधि में ऑनलाइन लेखपत्र पंजीकरण एवं अन्य आवेदन सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। परिणामस्वरूप उप-निबंधक कार्यालयों में रजिस्ट्रेशन कार्य भी अस्थायी रूप से बाधित रहेगा।

उन्होंने आमजन, अधिवक्ताओं, दस्तावेज लेखकों और संबंधित व्यक्तियों से अपील की है कि वे इस अवधि को ध्यान में रखते हुए अपने कार्य की योजना पूर्व में बना लें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो।

विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 10 और 11 नवम्बर को अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहकर नियमित कार्यों के साथ सर्वर टेस्टिंग में भी सहयोग सुनिश्चित करें।।