मऊ :
तीन दिन से लापता युवक का पानी भरे गड्ढे में मिला,मचा हडकंप।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के खुखुनदवा गांव में मंगलवार को सुबह पोखरी में युवक के शव मिलने के लिए बाद गांव में सनसनी फ़ैल गई। सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक गांव निवासी मोहन राजभर उम्र करीब 20 वर्ष पिछले तीन दिनों से घर से लापता था। इस सम्बन्ध में परिजनों ने थाने में लापता होने की तहरीर भी दी थीं। इसी बीच मंगलवार को सुबह गांव के ही एक पोखरी में शव उतराया देख गांव में सनसनी फ़ैल गई। नजदीक से देखने के बाद शव की पहचान गांव के ही मोहन राजभर के रूप में हुई। देखते ही देखते वहां काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सुचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रविन्द्र नाथ राय ने मौके पर पहुंचे और शव को पोखरी में से निकलवाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर युवक की मौत की जानकारी होते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। गांव में युवक के मौत को लेकर तरह तरह के चर्चा है । मृतक मिर्गी का रोगी भी बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारण स्पष्ट हो पायेगा
