अम्बेडकर नगर:
अचानक चलती रोडवेज बस में लगी आग,मची अफरा-तफरी।।
ड्राइवर की सूझबूझ से बची दर्जन भर यात्रियों की जान।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर में अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में खपुरा गांव के पास दोपहर में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया,आजमगढ़ से अकबरपुर आ रही पर परिवहन निगम की बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया,और कुछ ही देर में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।बस के चालक की सूझबूझ और तत्परता के चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया,बस में सवार लगभग एक दर्जन यात्री सुरक्षित नीचे उतर आए।घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सदर नीतीश कुमार तिवारी शहर कोतवाल श्रीनिवास पांडे परिवहन निगम के ऐआरएम बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। क्षेत्राधिकारी सदर नीतीश कुमार तिवारी ने बताया कि कोई गंभीर घटना नहीं हुई है,आग पर काबू पा लिया गया है,मौके पर पुलिस मौजूद है शांति व्यवस्था की स्थिति कायम है।इतना बड़ा हादसा ड्राइवर की सूझबूझ के चलते बाल-बाल सभी यात्री बच गए।आग लगते देखते ही ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी किनारे लगा लिया और सभी यात्री आनन फानन में नीचे सुरक्षित उतर गए। एक बार तो मौके अफरा तफरी का माहौल बन गया और यात्रियों में दहशत फैल गई लेकिन चालक और परिचालक ने शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया।बस में लगभग 10 से 12 यात्री सवार थे। क्षेत्राधिकारी सदर नीतीश कुमार तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया इंजन में तकनीकी कमी की वजह से आग लगी है और सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है,फायर टीम और स्थानीय पुलिस की तत्परता तथा बस स्टॉप की समझदारी से एक बड़ी दुर्घटना टल गई है।
