गोण्डा- जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में छात्रवृत्ति से संबंधित शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों एवं नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य छात्रवृत्ति योजनाओं के सुचारू संचालन, पात्र छात्रों को समय से लाभ दिलाने तथा आवेदन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर केंद्रित रहा। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रवृत्ति योजनाएं समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। सभी शिक्षण संस्थान यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पात्र छात्र को छात्रवृत्ति से वंचित न रहना पड़े।
उन्होंने छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों की जांच एवं सत्यापन प्रक्रिया में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी संस्थान अपने छात्रवृत्ति आवेदन पोर्टल पर अपलोड करें और यदि किसी छात्र के दस्तावेज अधूरे हों तो तत्काल सुधार हेतु छात्रों को सूचित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचन्द्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश कुमार उपस्थित रहे। अधिकारियों ने छात्रवृत्ति वितरण की वर्तमान स्थिति, लंबित प्रकरणों की जानकारी तथा विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्त संस्थान अपने-अपने विद्यालयों में छात्रवृत्ति से संबंधित सूचना बोर्ड पर प्रदर्शित करें, ताकि विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को योजनाओं की पूरी जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति वितरण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, पात्र छात्रों की सूची को समय से पोर्टल पर फीड कर सत्यापित कराना सुनिश्चित किया जाए।
