गोण्डा- कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण हेतु स्थापित “डिस्ट्रिक्ट कॉन्टैक्ट सेंटर (डीसीसी)” का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा फीता काटकर आज किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची का अद्यतन और सटीक होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदान का अधिकार प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट कॉन्टैक्ट सेंटर (डीसीसी) की स्थापना का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुगमता सुनिश्चित करना है। इस सेंटर के माध्यम से जनपद के आम नागरिक आसानी से अपनी निर्वाचक नामावली में नाम की स्थिति जांच सकते हैं, किसी भी प्रकार की त्रुटि या सुधार से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा नए मतदाता पंजीकरण से जुड़ी सहायता भी पा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक नागरिक को मतदाता सूची से जुड़ी जानकारी सुलभ कराई जाए और शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि डीसीसी जनसंपर्क का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा, जिसके माध्यम से नागरिकों को निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता हेतु प्रोत्साहित किया जा सकेगा।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपील की कि निर्वाचन कार्यों को गंभीरता, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपादित करें, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की गरिमा बनी रहे और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार के प्रयोग का अवसर प्राप्त हो सके।
