लखनऊ :
STF ने फर्जी रॉ (RAW) अधिकारी को किया गिरफ्तार।
दो टूक : यूपी STF नोएडा टीम ने एक फर्जी रॉ अधिकारी को गिरफ्तार कर उसके पास से बड़ी मात्रा में फर्जी कागजात बरामद हुए हैं। आरोपी ने तीन कंपनियां भी बना रखी थीं। गिरफ्तार सुनीत कुमार
स्वंय को रॉ अधिकारी एवं आर्मी का मेजर तथा कर्नल बताता है।
विस्तार :
उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) नोएडा इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खुद को भारतीय सेना का मेजर, कर्नल और रॉ (RAW) अधिकारी बताने वाले एक बेहद शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुनीत कुमार के रूप में हुई है, जिसे 18 नवंबर की रात गौतमबुद्धनगर की एसटीएफ फील्ड यूनिट ने कूटरचित दस्तावेजों के बड़े जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ उ०प्र० को दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र में आर्मी एवं रों (RAW) का अधिकारी बनकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसके कम में श्री राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ० नोएडा गौतमबुद्धनगर एवं श्री नवेन्दु कुमार पुलिस उपाधीक्षक, एस०टी०एफ० नोएडा के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक श्री अक्षय पी०के० त्यागी, एसटीएफ नोएडा के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान एस०टी०एफ० यूनिट गौतमबुद्धनगर की टीम को दिनांक 18-11-2025 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति पैरामाउन्ट गोल्फ फोरेस्ट साईट सी के मकान नम्बर 216 ग्रेटर नोएडा में किराये पर रहता है, जो कभी अपने को आर्मी का अधिकारी तथा कभी रों अधिकारी बताता है जिसकी गतिविधियों संदिग्ध है। इस सूचना को विकसित करने के उपरान्त मुखबिर द्वारा बताये गये उपरोक्त मकान नम्बर पर पहुँचकर एस०टी०एफ० नोएडा की टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति सुनीत कुमार को विस्तृत पूछताछ हेतु एस०टी०एफ० कार्यालय नोएडा लाया गया, जहाँ पर उससे एस०टी०एफ० नोएडा की टीम द्वारा पूछताछ की गयी तथा सम्पूर्ण पूछताछ के उपरान्त पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति सुनीत कुमार, उपरोक्त को समय करीब 20.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त सुनीत कुमार ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र 37 साल है तथा उसने क्लीनिकल साइक्लोजी में कलिंगा यूनिवर्सिटी, रायपुर से वर्ष 2012 में पोस्ट ग्रेज्यूएट किया है। वह अलग-अलग व्यक्तियों को अपना अलग-अलग नाम व पद बताकर उनको अपने प्रभाव में लेकर कार्य कराने के लिए मजबूर कर देता है तथा अपना काम कराने के लिए रों का अधिकारी बनकर फोन करता है। अभियुक्त सुनीत कुमार विभिन्न सोसायटियों में अपने आपको आर्मी का मेजर एवं कर्नल तथा रॉ का अधिकारी बताकर अलग-अलग नामों के कूटरचित दस्तावेज बनाकर किराये पर मकान लेता है और इन कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर बैंकों में खाते भी खुलवाता है। अभियुक्त सुनीत कुमार ने HAPPU MENTAL HEALTH SERVICE 2, FESTUM 24 TECHNOLOGIES PRIVATE LTD & LOKALLY TECHNOLOGIES PRIVATE LIMITED कम्पनी बनाई है, जिनमें अभियुक्त सुनीत कुमार स्वंय तथा इसकी मौसी की बहन डायरेक्टर है। इन फर्जी खातों का मुख्य उद्देश्य HAPPU MENTAL HEALTH SERVICE कम्पनी के एकाउन्ट में ट्रांन्जेक्शन करना था, ताकि इस कम्पनी की वैल्यूवेशन बढ़ाई जा सके। पूछताछ में यह तथ्य भी प्रकाश में आया है कि विगत 10 माह में 03 करोड़ से अधिक का ट्रांन्जेक्शन HAPPU MENTAL HEALTH SERVICE कम्पनी में हुआ है। अभियुक्त सुनीत कुमार कर मुख्य उद्देश्य इस कम्पनी का वैल्यूवेशन बढ़ाकर इस कम्पनी को पब्लिक कम्पनी के रूप में शेयर मार्केट में लिस्ट कराने का था, ताकि आई०पी०ओ० के माध्यम से भारी धनराशि इन्वेस्टमेन्ट के रूप में प्राप्त की जा सके। अमित कुमार के फर्जी नाम से आर०बी०एल० बैंक के एकाउन्ट में 40 लाख तथा कोटक महिन्द्रा बैंक के एकाउन्ट में 41 लाख रूपये फ्रीज कराया गया है। अभियुक्त सुनीत कुमार की अन्य अपराधिक गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना सूरजपुर कमिश्नरेट, गौतमबुद्धनगर पर मु०अ०सं० 668/25 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), बीएनएस तथा 66 डी आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
