सोमवार, 24 नवंबर 2025

गोण्डा- आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुवा SIR फार्म वितरण एवं डिजिटाइजेशन के संबंध में जनपद स्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की आयुक्त ने की समीक्षा

शेयर करें:
गोण्डा 24 नवम्बर- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गणना प्रपत्रों के कलेक्शन और डिजिटाइजेशन कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से जिला पंचायत सभागार गोण्डा में मण्डलीय अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने की। प्रशिक्षण के दौरान आयुक्त ने निर्देश दिए कि इस महत्वपूर्ण कार्य में विशेष अभियान चलाकर तेजी लाना अत्यंत आवश्यक है।
आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि गणना प्रपत्रों का वितरण और कलेक्शन डोर-टू-डोर प्रक्रिया के तहत सुनिश्चित किया जाए, ताकि प्रत्येक पात्र मतदाता से सही एवं समय पर गणना प्रपत्र प्राप्त हो सके। उन्होंने निर्देश दिया कि सुपरवाइजर से लेकर बीएलओ (BLO) तक सभी को प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित किया जाए और उसकी नियामित समीक्षा हो। इससे न केवल प्रगति की वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी, बल्कि समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि जहां किसी बीएलओ की कार्यक्षमता अपेक्षित स्तर पर नहीं है, वहां सक्षम सहायक कर्मचारी को तैनात किया जाए, ताकि कलेक्शन प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।
प्रशिक्षण में यह भी जोर दिया गया कि गणना प्रपत्रों के अभाव में डिजिटाइजेशन का कार्य प्रभावित न होने पाए, इसलिए प्रपत्रों के कलेक्शन को निरंतर गति दी जाए। जिन बूथों पर अब तक डिजिटाइजेशन का प्रतिशत शून्य है या जहां बीएलओ सक्रिय नहीं हैं, उन्हें तत्काल चिन्हित कर समस्याओं का समाधान कराया जाए। इन स्थानों पर प्रशासन विशेष निगरानी रखेगा। आयुक्त ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी इस कार्य में लगाई गई है, उन्हें आदेश स्पष्ट रूप से प्राप्त हों। यह सुनिश्चित किया जाए कि ड्यूटी आदेश केवल कागज़ों तक सीमित न रहें बल्कि हर कर्मचारी तक सही समय पर पहुँचे और वह अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कार्य करे। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सायं 5बजे तक निर्धारित प्रारूप में प्रगति रिपोर्ट अपर आयुक्त (प्रशासन) तथा आयुक्त कार्यालय को प्रेषित करना सभी अधिकारियों के लिए अनिवार्य है ताकि शीर्ष स्तर से निरंतर मॉनिटरिंग की जा सके।
आयुक्त ने अंत में कहा कि गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है, इसलिए किसी भी स्तर पर शिथिलता बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा में इस कार्य का लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जाए। आयुक्त ने अपेक्षा जताई कि सभी अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करके मण्डल को राज्य स्तर पर बेहतर स्थान दिलाएँगे।