लखनऊ :
भाजपा नेता की कार हुई दुर्घटना की शिकार,केस दर्ज।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन गेट के पास जौनपुर के भाजपा नेता की कार मे एक बेकाबू कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बीजेपी नेता की कार क्षतिग्रस्त हो गई। बीजेपी नेता की तहरीर पर पीजीआई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उक्त कार और कार चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार जनपद जौनपुर के मल्हनी विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह बीते 22 नवम्बर को अपने नीजी वाहन गाडी संख्या UP 44 AY 0001 से प्रयागराज से वापस लखनऊ आ रहे थे वह वृन्दावन गेट के पास पहुचे तो तेजरफ्तार कार UP70AG1481 ने उनके वाहन मे जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके भाजपा नेता की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उक्त वाहन को रोकर बात करनी चाही तो उस वाहन का चालक शिव प्रकाश कश्यप जो काफी नसे की हालत में था। घटना की सूचना पाकर पहुची पीजीआई पुलिस ने छानबीन के बाद भाजपा नेता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
