लखनऊ :
दो टूक : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रभावी, पारदर्शी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु शनिवार को जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा विधानसभा-176 मोहनलालगंज एवं विधानसभा-170 सरोजनीनगर के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करते हुए गणना प्रपत्रों का कलेक्शन और फीडिंग की प्रगति का जायज़ा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय हरिकांश गढ़ी के बूथ संख्या 165, नव जीवन इंटर कालेज मोहनलालगंज के बूथ संख्या 180, 181, 182, 183 एवं 184 का स्थलीय निरीक्षण कर निर्वाचन संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। तत्पश्चात उन्होंने प्राथमिक विद्यालय गौरा के बूथ संख्या 261, 262 एवं 263 का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उक्त पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा-170 सरोजनीनगर के प्राथमिक विद्यालय भागू खेड़ा की बूथ संख्या 302 एवं हीरा लाल लॉ कॉलेज की बूथ संख्या 204, 205 एवं 206 का निरीक्षण करते हुए गणना प्रपत्र के कलेक्शन और फीडिंग की प्रगति का जायज़ा लिया। बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) द्वारा अवगत कराया की एन्यूमिरेशन फॉर्म का वितरण पूरा किया जा चुका है। मतदाताओं द्वारा विधिवत रूप से भरे गए गणना प्रपत्र को बीएलओ के पास वापस जमा करने की प्रक्रिया चल रही है। जमा किए जा रहे फॉर्म का डिजिटाइजेशन कार्य भी बीएलओ द्वारा समानांतर रूप से किया जा रहा है।
DM ने मतदाताओं से की अपील अपने गणना प्रपत्र जल्द भरकर जमा करे।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि मतदाताओं के सहयोग के लिए बीएलओ प्रतिदिन बूथ पर एक घंटा उपस्थित रहेंगे और साथ ही क्षेत्र का भ्रमण कर फॉर्म कलेक्ट करेंगे। बीएलओ को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे फॉर्म भरने में मतदाताओं को आने वाली किसी भी शंका या संदेह का तत्काल समाधान करें।
ईआरओ, एईआरओ, सुपरवाइज़र्स, और समस्त बीएलओ सहित सभी अधिकारीगण इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए लगातार भ्रमणशील हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 4 दिसंबर की समय सीमा के भीतर सभी गणना प्रपत्र का डिजिटाइजेशन पूरा करने का लक्ष्य है। समस्त मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने गणना प्रपत्र को जल्द से जल्द भरकर अपने संबंधित बीएलओ के पास जमा कर दें।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ से गणना प्रपत्रों के कलेक्शन की स्थिति, मतदाताओं से संपर्क की प्रगति तथा मोबाइल एप के माध्यम से की जा रही फीडिंग की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि गणना प्रपत्र दिनांक 04 दिसम्बर, 2025 से पूर्व संकलित कर लिए जाएं।
उक्त के पश्चात विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रभावी एवं पारदर्शी क्रियान्वयन हेतु आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाख जी0 की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि गणना प्रपत्रों के संकलन और फीडिंग प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सभी बीएलओ के साथ वालेंटियर्स और अन्य कार्मिकों को सहयोगी के रूप में लगाया गया है।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पुनरीक्षण कार्य में राजनैतिक दलों से बीएलए की तैनाती का अनुरोध किया गया। अब तक कुल 7898 बीएलए तैनात किए जा चुके है। जिसके सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त इआरओ को निर्देशित किया गया कि बीएलए की सूची विधानसभा वार तैयार करते हुए बीएलओ को उपलब्ध कराकर आपस में समन्वय कराना सुनिश्चित करे।
उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, सहायक जिला निर्वाचन, समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
