अम्बेडकर नगर :
RTO ऑफिस में दलालों का कब्ज़ा, खुलेआम भ्रष्टाचार।।
दिल्ली जाने वाली डबल डेकर बसें ओवरलोड होकर धड़ल्ले से गुज़र रही!
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार ने अब हद पार कर दी है। उप संभागीय परिवहन अधिकारी के खुले संरक्षण में डग्गामार वाहन, खतरनाक ओवरलोड ट्रक और दलालों का राज कायम है। आम आदमी से लेकर परिवहन निगम तक सब त्राहिमाम कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं!सूत्रों के मुताबिक आज की तारीख में स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPSRTC) की दो बसे दिल्ली जाने वाली बसों को अंबेडकर नगर डिपो को बंद करना पड़ा, क्योंकि यह बसें दिल्ली के लिए खाली दौड़ रही थी। जबकि इसी रूट पर हर रोज़ दो दर्जन से ज़्यादा प्राइवेट डबल डेकर लग्ज़री बसें जनपद मुख्यालय से होकर गुज़र रही हैं – वो भी बिना किसी चेकिंग के, भयंकर ओवरलोड और बिना वैध दस्तावेज़ के!स्थानीय लोगों का आरोप है कि ARTO कार्यालय में बिना मोटी रकम दिए एक कागज़ तक नहीं हिलता। दलाल खुलेआम दफ्तर के अंदर बैठे हैं और अधिकारी उनकी जेब गर्म करने में लगे हैं। ओवरलोड ट्रकों से सड़कें टूट रही हैं, हादसे हो रहे हैं, लेकिन चेकिंग के नाम पर सिर्फ़ ईमानदार ड्राइवरों को लूटा जा रहा है।जनता सवाल उठा रही है क्या परिवहन मंत्री और मुख्यमंत्री योगी जी को ये सब पता नहीं?क्या प्राइवेट बस माफियाओ को बचाने के लिए सरकारी बसें जानबूझकर बंद की जा रही हैं?अगर यही हाल रहा तो जल्द ही अंबेडकर नगर का RTO ऑफिस “दलालों का अड्डा” और “भ्रष्टाचार का गढ़” के नाम से मशहूर हो जाएगा।
