बुधवार, 19 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में बड़ा निर्माण हादसा — 3 मंजिला मकान का लेंटर ढहा, 5 मजदूर दबे!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में बड़ा निर्माण हादसा — 3 मंजिला मकान का लेंटर ढहा, 5 मजदूर दबे!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र के नगला हुकुमसिंह गांव में बुधवार दोपहर एक गंभीर हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। गांव में निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान की शटरिंग खोलने का काम चल रहा था। मजदूर जैसे ही लेंटर की शटरिंग हटाने में जुटे, अचानक पूरा लेंटर तेज धमाके के साथ भर-भरा कर नीचे गिर पड़ा। हादसा इतना अचानक हुआ कि मजदूरों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और साइट पर काम कर रहे पाँच मजदूर मलबे के ढेर में दब गए।

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करने की कोशिश की। तुरंत SDRF की टीम, स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग भी घटनास्थल पर पहुंच गया। रेस्क्यू टीमों ने व्यावहारिक चुनौतियों के बीच मलबा हटाने का काम शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद अब तक तीन मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। सभी घायल मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी दो मजदूरों तक पहुंचने के लिए SDRF लगातार तेजी से काम कर रही है।

घटनास्थल पर पुलिस के साथ-साथ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए हैं और बचाव कार्यों की खुद निगरानी कर रहे हैं। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है, जो रेस्क्यू ऑपरेशन में हर संभव सहयोग दे रहे हैं। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य को और तेज करने के लिए अतिरिक्त टीमों को भी मौके पर बुलाया गया है।

हादसे ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता, सुरक्षा उपायों और साइट पर निगरानी को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, शटरिंग कमजोर होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन हादसे की वास्तविक वजह का पता जांच के बाद ही चल पाएगा। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम गठित कर दी है।

अधिकारियों का कहना है कि घायल मजदूरों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही, निर्माण कार्य से जुड़े जिम्मेदार लोगों पर लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

घटना से गांव में मातम और दहशत का माहौल है। लोग मलबे में दबे बाकी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की उम्मीद लगाए हुए हैं। SDRF और पुलिस की टीमें युद्धस्तर पर रेस्क्यू में लगी हुई हैं।।