गौतमबुद्धनगर: कासना पुलिस की बड़ी सफलता: टावर से RRU डिवाइस चोरी करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार, कार समेत सामान बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा/ग्रेटर नोएडा।
कासना थाना पुलिस ने तकनीकी चोरी करने वाले गैंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आरआरयू (RRU) डिवाइस चोरी में शामिल तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया RRU डिवाइस और वारदात में इस्तेमाल की गई कार (UP16JT9249) भी बरामद की है। यह कार्रवाई 24 नवंबर 2025 को स्थानीय लोगों की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से संभव हो सकी।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
- दिलीप, पुत्र सुब्बा प्रसाद — मूल निवासी वेला सुल्तानपुर, थाना घौसी, मऊ; वर्तमान में नवादा, बीटा-2, गौतमबुद्धनगर में निवास।
- श्रीराम, पुत्र राजकुमार — मूल निवासी गडिया, थाना दन्नाहार, मैनपुरी; वर्तमान में मुबारकपुर, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।
- राजकुमार, पुत्र स्व. गामा यादव — मूल निवासी बबुवापुर, थाना सराय लखन सिंह, मऊ; वर्तमान में डेल्टा-1, बी ब्लॉक, थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
वारदात का खुलासा
पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी क्षेत्र में मोबाइल टॉवरों से महंगे आरआरयू डिवाइस चोरी कर उन्हें कबाड़ या अवैध बाजार में बेचने की कोशिश कर रहे थे। 24 नवंबर की रात थाना कासना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। घेराबंदी करते हुए पुलिस ने तीनों को दबोच लिया और पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की बात कबूल कर ली।
बरामदगी
- चोरी किया गया 01 RRU डिवाइस
- घटना में प्रयुक्त कार नंबर UP16JT9249
पंजीकृत अभियोग
मामले में थाना कासना में मु0अ0सं0 275/2025, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कासना पुलिस का कहना है कि तकनीकी चोरी करने वाले ऐसे गैंग मोबाइल नेटवर्क को बाधित कर आम जनता को परेशान करते हैं। इसलिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।।
