गौतमबुद्धनगर: बीटा-2 पुलिस ने बड़ा वाहन चोरी गैंग पकड़ा, 6 गिरफ्तार – 16 चोरी की बाइक व अवैध हथियार बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा / गौतमबुद्धनगर।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अंतर्गत थाना बीटा-2 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरजनपदीय वाहन चोरी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 06 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे/निशानदेही से फर्जी नंबर प्लेट लगी 16 चोरी की मोटरसाइकिलें, तीन अवैध चाकू और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। यह गैंग लंबे समय से एनसीआर में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
कैसे पकड़े गए आरोपी?
दिनांक 24 नवंबर 2025 को थाना बीटा-2 पुलिस को गोपनीय सूत्रों से वाहन चोरी गैंग के सक्रिय होने की सूचना मिली। लोकल इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस टीम ने सेक्टर चाई-4 के निकट जंगल की झाड़ियों में घेराबंदी की और गिरोह के छह सदस्यों—
राहुल, रोहित, सुमित, संदेश, सचिन और अर्जुन—को धर दबोचा।
गिरफ्तारी के दौरान राहुल, सुमित और संदेश के पास से अवैध चाकू मिले। पूछताछ में पता चला कि यह गैंग चोरी के दौरान पकड़े जाने के डर से हथियार साथ रखता था।
गिरोह कैसे करता था काम?
पुलिस जांच में सामने आया कि यह पूरा गिरोह पूरी योजना के साथ एक संगठित तरीके से काम करता था।
- गिरोह का सरगना राहुल मौके की रेकी करता था।
- रोहित, सुमित, संदेश और सचिन मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
- अर्जुन, जो एक मोटरसाइकिल मिस्त्री है, चोरी की बाइक के महंगे पार्ट्स निकालकर अलग-अलग जगह बेचता था।
इसके अलावा, चोरी की मोटरसाइकिलें भी यह लोग जरूरतमंदों को बेहद सस्ते दामों में बेच देते थे और लगातार क्षेत्र बदलकर पुलिस से बचने की कोशिश करते थे।
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे अब तक दो दर्जन से अधिक बाइक चोरी की घटनाएं कर चुके हैं।
कई थानों में दर्ज थे मुकदमे
गिरोह के सदस्यों के खिलाफ सूरजपुर, बीटा-2, नॉलेज पार्क, सेक्टर-39 नोएडा और अन्य थानों में कई मामले दर्ज थे।
सिर्फ सरगना राहुल के खिलाफ ही चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और आबकारी एक्ट सहित 15 से अधिक मुकदमे दर्ज पाए गए।
अन्य पांचों अभियुक्तों का भी लंबा आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जिन 16 मोटरसाइकिलों को बरामद किया, उनमें कई ऐसी थीं जो हाल ही में चोरी की गई थीं।
इनमें—
- हीरो स्प्लेंडर,
- टीवीएस,
- बजाज मॉडल्स
और बिना नंबर प्लेट की दो बाइक भी शामिल हैं।
कुछ वाहन बीटा-2, सूरजपुर, नॉलेज पार्क और सेक्टर-39 क्षेत्र से चोरी किए गए थे, जिनकी FIR पहले से दर्ज थी।
गिरोह पर दर्ज मुख्य मुकदमा
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना बीटा-2 पर मु.अ.सं. 538/25, धारा 317(4)/317(5)/345(3) BNS व 4/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस की बड़ी सफलता
बीटा-2 पुलिस द्वारा इतने बड़े वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया जाना कमिश्नरेट की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इससे क्षेत्र में हो रही लगातार बाइक चोरी की घटनाओं पर भी विराम लगने की उम्मीद है।
पुलिस ने बताया कि शेष 11 मोटरसाइकिलों के मालिकों की पहचान की जा रही है और गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी जारी है।।
