मंगलवार, 25 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: फेस-2 पुलिस ने 16 वर्षीय ओमकार की हत्या का किया खुलासा, मात्र 12 घंटे में दो आरोपी गिरफ्त में!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: फेस-2 पुलिस ने 16 वर्षीय ओमकार की हत्या का किया खुलासा, मात्र 12 घंटे में दो आरोपी गिरफ्त में!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। थाना फेस-2 पुलिस ने एक संवेदनशील और सनसनीखेज मामले का कम समय में खुलासा करते हुए 16 वर्षीय ओमकार की हत्या के दो आरोपियों को मात्र 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया का बड़ा उदाहरण मानी जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

कैसे मिली सफलता — मुखबिर की सूचना से पकड़ में आए आरोपी

दिनांक 25 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि हत्या में शामिल आरोपी अल्ताफ और फैजान NSEZ मेट्रो स्टेशन के पास ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में देखे गए हैं। सूचना मिलते ही थाना फेस-2 पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दोनों को पकड़ लिया। गिरफ्तारी शांतिपूर्वक और बिना किसी विरोध के संपन्न हुई।

गिरफ्तार आरोपी—

  1. अल्ताफ पुत्र अलाउद्दीन, उम्र 28 वर्ष
  2. फैजान पुत्र इस्तखार, उम्र 20 वर्ष
    दोनों मूल निवासी— ग्राम रसूलपुर बहलोलपुर, थाना बाबूगढ़, जनपद हापुड़।

पूछताछ में सामने आई हत्या की वजह

पूछताछ के दौरान अपराध का पूरा घटनाक्रम सामने आया। दोनों आरोपी वेल्डिंग का काम करते थे और अल्ताफ के किराए के कमरे में रहते थे। अल्ताफ अपनी प्रेमिका की नाबालिग बेटी से मृतक ओमकार की नजदीकियों से बेहद परेशान था। उसने कई बार ओमकार को समझाया भी, लेकिन ओमकार प्रेमिका की बेटी से बातचीत करना नहीं छोड़ रहा था।

23 नवंबर की शाम विवाद ने खतरनाक मोड़ लिया जब ओमकार उसी बिल्डिंग में लड़की के कमरे के नीचे गली में टहलता हुआ मिला। गुस्से से भरे अल्ताफ ने ओमकार को बातचीत के बहाने अपने कमरे में बुलाया। दोनों आरोपियों ने पहले उससे दोस्ती की तरह बात की और सिगरेट लाने का बहाना बनाकर माहौल सामान्य दिखाया। लेकिन जब ओमकार ने लड़की से बात करना बंद करने से साफ इनकार कर दिया तो अल्ताफ ने आपा खो दिया।

कैसे की गई हत्या

पुलिस के अनुसार, ओमकार द्वारा लड़की से दूरी न बनाने की बात कहने पर अल्ताफ ने फैजान की मदद से ओमकार का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव कमरे में छोड़कर बाहर से ताला लगाया और मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। उन्होंने घटना में प्रयुक्त बाइक को NSEZ क्षेत्र के पास झाड़ियों में छिपा दिया और मृतक का मोबाइल फोन भी वहीं फेंक दिया, ताकि किसी प्रकार की कड़ी पुलिस को न मिल सके।

गिरफ्तारी के दौरान पकड़ा गया अपराध का धागा

अगले ही दिन 25 नवंबर को जब दोनों आरोपी अपनी छिपाई गई मोटरसाइकिल लेने लौटे, तभी पुलिस पहले से घात लगाकर मौजूद थी। मौके पर दबिश डालते ही दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। हिरासत में लिए जाने के बाद दोनों ने हत्या की पूरी वारदात स्वीकार कर ली।

पंजीकृत मुकदमा

मुकदमा संख्या 577/2025, धारा 103(1) बीएनएस, थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर में दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के उपरांत माननीय न्यायालय में पेश किया है।।