मंगलवार, 25 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: OPERATION CONVICTION में बड़ी सफलता — फेस-1 पुलिस की प्रभावी पैरवी से दो अभियुक्त दोषी करार!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: OPERATION CONVICTION में बड़ी सफलता — फेस-1 पुलिस की प्रभावी पैरवी से दो अभियुक्त दोषी करार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को OPERATION CONVICTION अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता मिली है। श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित इस विशेष अभियान के अंतर्गत, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में थाना फेस-1 पुलिस, मॉनिटरिंग सेल तथा अभियोजन इकाई की संयुक्त एवं प्रभावी पैरवी ने शानदार परिणाम दिया है।

आज दिनांक 25 नवंबर 2025 को थाना फेस-1 में पंजीकृत मु0अ0सं0 164/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में माननीय न्यायालय ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए दोनों अभियुक्त—
1️⃣ नीरज पुत्र दर्शन, निवासी सब्जी मंडी के पास, हरौला सेक्टर-05 थाना फेस-1, गौतमबुद्धनगर
2️⃣ सूरज पुत्र दर्शन, निवासी सब्जी मंडी के पास, हरौला सेक्टर-05 थाना फेस-1, गौतमबुद्धनगर

को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के आरोप में दोषी पाया है।

माननीय अदालत ने दोनों अभियुक्तों को 06 माह 17 दिन के कठोर कारावास तथा 1000-1000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। यदि अर्थदंड जमा नहीं किया जाता है तो उन्हें अतिरिक्त 03 दिन का कारावास भुगतना होगा।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की ओर से कहा गया है कि नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार व संगठित अपराध के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी इसी कठोरता और प्रभावी रणनीति के साथ जारी रहेगी।।