गौतमबुद्धनगर: स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया में बदलाव — अब 2 दिसंबर को होगा आलेख्य प्रकाशन!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 25 नवंबर 2025
गौतम बुद्ध नगर से बड़ी चुनावी खबर—स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया में अहम बदलाव किया गया है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर निर्वाचन विभाग ने De-novo प्रक्रिया के तहत नामावली तैयार करने के शेष कार्यक्रम को संशोधित करते हुए नई तिथियां जारी की हैं।
अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार के मुताबिक अब 27 नवंबर तक पांडुलिपियों की तैयारी और आलेख्य नामावलियों का मुद्रण किया जाएगा।
अब बदला हुआ पूरा शेड्यूल
- 02 दिसंबर 2025: आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन (पहले 25 नवंबर था)
- 02 से 16 दिसंबर: दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अंतिम तिथि
- 30 दिसंबर: दावों/आपत्तियों का निस्तारण व अनुपूरक सूची का प्रकाशन
- 06 जनवरी 2026: अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन
जिले में इन स्थानों पर होगा आलेख्य प्रकाशन
निर्वाचन विभाग ने जनपद के कई प्रमुख मतदान केंद्रों पर नामावलियां सार्वजनिक करने की व्यवस्था की है—
दादरी का श्री अग्रसेन आदर्श इंटर कॉलेज और एनटीपीसी विद्युत नगर, नोएडा सेक्टर-39 का राजकीय पीजी कॉलेज, सेक्टर-91 का पंचशील बालक इंटर कॉलेज, बिसरख, छपरौला, कासना, ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-2, दनकौर, बिलासपुर, जेवर, रबूपुरा और जहांगीरपुर के इंटर कॉलेज शामिल हैं।
पात्र स्नातक एवं शिक्षकों से अपील
अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिनका नाम आलेख्य सूची में नहीं है, वे 2 से 16 दिसंबर के बीच आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर नियुक्त पदनामित अधिकारी को आवेदन देकर नाम शामिल करा सकते हैं।।
