मंगलवार, 25 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फर्जी कॉल सेंटर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, जॉब प्लेसमेंट के नाम पर ठगी का पर्दाफाश!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फर्जी कॉल सेंटर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, जॉब प्लेसमेंट के नाम पर ठगी का पर्दाफाश!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। थाना फेस-1 पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाकर बेरोजगार लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में गिरोह से जुड़े तीन आरोपियों—विशाल राघव, आमिर उस्मानी और वरुण कुमार—को सेक्टर-16 स्थित 44A से गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, बैंकिंग दस्तावेज और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल यह गिरोह ऑनलाइन ठगी में करता था।

गिरफ्तारी व बरामदगी
पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा। इनके पास से 06 स्मार्टफोन, 01 कीपैड मोबाइल, 04 डेबिट कार्ड, 03 सिम कार्ड, 02 खाली सिम लिफाफे, 01 पासबुक, 01 फिनो कंबो बैंक किट, 01 चेक बुक, 04 फर्जी जॉइनिंग लेटर और 03 स्टांप मोहर बरामद की गईं। पुलिस के अनुसार इन सामानों का उपयोग बेरोजगारों से ठगी में किया जाता था।

कैसे करते थे ठगी?
पूछताछ में सामने आया कि गिरोह का मुख्य काम फर्जी बैंक खाते, पासबुक, एटीएम कार्ड और प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड जुटाना था। विशाल राघव इन दस्तावेजों को खरीदकर फर्जी कॉल सेंटर संचालकों अनुज कुमार और रोमेश तक पहुंचाता था। अनुज व रोमेश लोगों को ‘जॉब प्लेसमेंट’ का झांसा देकर पंजीकरण व प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर मोटी रकम वसूलते थे।

वरुण कुमार भी एक स्वतंत्र कॉल सेंटर संचालित करता था, जिसके माध्यम से वह बेरोजगार युवाओं को नौकरी का लालच देकर ठगी करता था। ठगी की गई रकम को फर्जी खातों के जरिए घुमाया जाता था, जबकि नकदी निकालने का काम विशाल करता था। वह अपना कमीशन काटकर बाकी रकम अनुज और रोमेश को सौंप देता था।

पुलिस ने बताया कि अनुज और रोमेश को इससे पहले गिरफ्तार किया जा चुका है, और अब इस नेटवर्क के बाकी सदस्यों को भी पकड़ लिया गया है। पुलिस पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. विशाल राघव, उम्र 26 वर्ष, निवासी अलीगढ़
  2. आमिर उस्मानी, उम्र 52 वर्ष, निवासी बलिया, वर्तमान में गाजियाबाद
  3. वरुण कुमार, उम्र 27 वर्ष, निवासी शामली, वर्तमान में दिल्ली

मुकदमा दर्ज
तीनों के खिलाफ थाना फेस-1 में मु0अ0सं0 495/2025, धारा 319(2)/318(4)/338/336(3)/61(2) बीएनएस व 66D आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।