मंगलवार, 25 नवंबर 2025

लखनऊ :दिनदहाड़े घर में चोरी कर भाग रहे युवक को पुलिस ने दबोचा।||Lucknow:Police arrested a young man who was fleeing after stealing from a house in broad daylight.||

शेयर करें:
लखनऊ :
दिनदहाड़े घर में चोरी कर भाग रहे युवक को पुलिस ने दबोचा।
दो टूक  : राजधानी लखनऊ के थाना आलमबाग क्षेत्र मवैया मे दिनदहाड़े घर मे घुसकर चोरी कर भाग रहे युवक को पब्लिक ने समान सहित पकड़ कर सबक सिखाकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक को हिरासत मे लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार
थाना आलमबाग इस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया किया दिनांक 25 नवम्बर मंगलवार को स्थानीय थाना क्षेत्र मवैया मे एक घर से अज्ञात चोर द्वारा घर में घुस कर 03 मोबाइल व 04 बिछिया सफेद धातु चोरी करके भागने के दौरान पब्लिक के सहयोग से पुलिस टीम ने पकड़ लिया गया। जिसके के कब्जे से एक अदद बैग बरामद हुआ जिसमें 36 अदद भिन्न-भिन्न कम्पनी के मोबाइल फोन के साथ चोरी का समान बरामद हुआ। पकड़े गए युवक ने अपना 
सोनू पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी निकट सरकारी विद्यालय बक्शीपुरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच का रहने वाला बताया है।
पुलिस पूछताछ मे पकड़े गए युवक ने बताया दिनांक 23.08.2025 की रात्रि 11.30 बजे आलमबाग बस स्टैण्ड से यात्री का बैग चोरी कर फरार हो गया था। जिसके सम्बंध मे थाने मे एफआईआर दर्ज है।
फिलहाल पीडित तहरीर पर स्थानीय थाना आलमबाग मे मुकदमा दर्ज कर अग्रिग आवश्यक विधिक कर्रवाई की जा रही है।
पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद दो दर्ज मुकदमे 1. ई-एफआईआर संख्या 169/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना आलमबाग लखनऊ । 2. मु0अ0सं0 224/25 धारा 305 (ए)/317(2) बीएनएस थाना आलमबाग लखनऊ का खुलासा हुआ है। इसके अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।