गौतमबुद्धनगर: नोएडा में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा: तेज रफ्तार डंपर ने ई-रिक्शा को रौंदा, महिला व चालक की मौके पर मौत!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। सेक्टर-49 रेड लाइट के पास तेज रफ्तार से आ रहे एक डंपर ने ई-रिक्शा को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि ई-रिक्शा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसा इतना भयावह था कि ई-रिक्शा चालक और उसमें सवार एक महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। कुछ राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सेक्टर-39 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बिना देर किए डंपर चालक को हिरासत में ले लिया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
दोनों मृतकों के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। फिलहाल मृतक महिला और ई-रिक्शा चालक की पहचान के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि डंपर किस कंपनी का था और क्या वह ओवरलोड या तेज गति में चल रहा था।स्थानीय लोगों का कहना है कि सेक्टर-49 रेड लाइट के आसपास भारी वाहनों की आवाजाही बहुत अधिक रहती है और कई बार पहले भी यहां हादसे हो चुके हैं। लोग लगातार ट्रैफिक विभाग और प्रशासन से इस रूट पर निगरानी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। घटना ने एक बार फिर शहर में तेज रफ्तार और लापरवाही से चलने वाले भारी वाहनों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।।
