मऊ :
RPF ने रेलवे स्टेशन पर एक दर्जन संदिग्धों को हिरासत मे लेकर की कार्रवाई।।
गश्त और चेकिंग के दौरान एक्शन, दिल्ली ब्लास्ट केस के बाद पुलिस अलर्ट।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
मऊ : दिल्ली ब्लास्ट केस के बाद पुलिस सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर है संवेदशील व भीड़भाड़ स्थानों पर संघन चेकिंग अभियान चलकर संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। इसी क्रम मे मऊ मे रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बुधवार को मऊ रेलवे जंक्शन पर गश्त और चेकिंग के दौरान 14 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। इन सभी के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 147 के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है।
यह कार्रवाई दिल्ली में एक कार में हुए बम विस्फोट के बाद रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई गई सुरक्षा जांच के मद्देनजर की गई है। आरपीएफ लगातार रेलवे परिसर में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है।
इस अभियान का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक एके सिंह ने किया। टीम में उप निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, विकास कुमार यादव, राम नयन सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।
गिरफ्तार किए गए सभी 14 व्यक्तियों पर रेल अधिनियम की धारा 147 (अनधिकृत रूप से रेलवे परिसर में प्रवेश या ठहराव) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया है।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में विशाल पुत्र रामनरेश राम, अबुहुजैला पुत्र शब्बीर, सऊद आलम पुत्र मुमताज आलम, वाजिद पुत्र नियाज़ अहमद, राजू पुत्र नेऊर, शुभम गुप्ता पुत्र सुनील कुमार, रामजी पुत्र रामप्यारे, विकास चौहान पुत्र दीनानाथ चौहान, दीपक यादव पुत्र श्याम बिहारी, रोहित यादव पुत्र स्व. राम विलास, अभिषेक कुमार पुत्र रमेश राम, कृष्णा चौहान पुत्र गोरख चौहान, सोनू राजभर पुत्र रमेश बोध राजभर और अश्विनी कुमार पुत्र रमेश राम शामिल हैं।
