लखनऊ :
तमंचे की नोक पर बंधक बना कराया स्टाम्प पेपर व ब्लैंक चेक पर स्गिनेचर।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र साउथ सिटी मे दबंगों ने एक ब्यक्ति को असलहा सटाकर बंधक बनाकर एक स्टांप पेपर तीन ब्लैंक चेक हस्ताक्षर करा कर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। पीडित ने स्थानीय थाने मे पुलिस से लिखित शिकायत किया। पुलिस मामले की छानबीन के उपरांत एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश मे जुटी हुई है।
रते हुए एफआईआर दर्ज करा
विस्तार :
पुलिस के अनुसार जनपद बलिया के थाना चितबरा क्षेत्र नगपुरा तिकादेवरी गॉव निवासी सतीश तिवारी ने थाना पीजीआई मे तहरीर देते हुए बताया कि बीते रविवार 9 नवम्बर को अपने निजी काम से लखनऊ आया हुआ था। दोपहर में समय लगभग 12 बजे दोपहर मेरे पूर्व परिचित बीनू श्रीवास्तव निवासी जिला- गोण्डा का फोन आया कि तुम साउथ सीटी आ जाओ मुझको तुमसे कुछ जरूरी काम है। बिनू श्रीवास्तव उर्फ श्याम परिचित होने कारण उनके बताये हुए पते पर साउथ सिटी में पहुंच गया। वहाँ पर पहले से बिनू श्रीवास्तव अपने 6-7 अज्ञात साथी के साथ मौजूद मिले और बात चीत के दौरान अचानक गाली गलौज के साथ मार पीट किया। पीडित के कनपटी पर असलहा सटा दिया और एक कागज जो कि नोटरी किया हुआ था उस पर जबरन हस्ताक्षर करा लिया इसके साथ तीन बैलेंक चेक संख्या 713921 व 713922 व 713923 केनरा बैंक प्रयागराज पर भी हस्ताक्षर करवाने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए छोड़ दिया।। प्रार्थी वहां से किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर आया और पुलिस को सूचना दी।
फिलहाल पीजीआई पुलिस ने पीडित की तहरीर पर 10 नवम्बर को मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश मे जुट गई है।।
तब 112 पक दाईल किया और पुलिस को इससे सम्बन्धित सारी जानकारी दी। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत करने कि कृपा करें। लखनऊ। दिनांक 09/11/2025 प्रार्थी सतीश तिवारी Mo. 80814XXXXX नोट मुकदमे की कायमी व तहरीर की नकल मुझ का0 धर्म सिंह द्वारा अलावा तकनीकी त्रुटि के कम्प्यूटर पर अक्षरशः टाइप की गयी है।
