लखनऊ :
PGI पुलिस ने चार शातिरो को गिरफ्तार गैंग का किया गया खुलासा।
●बंद घरो की रेकी कर गिरोह चोरी की घटनाओं को देता था अंजाम।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई एवं सर्विलांस सेल दक्षिणी जोन की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घरों की रेकी कर चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का माल बरामद किया। गिरफ्तार चोर गिरोह बनाकर चोरी करते है। पुलिस ने चार चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। गिरफ्तार शातिर चोरो की पहचान सूरज गौतम उर्फ सद्दाम,शिवम विश्वकर्मा उर्फ कल्लू ,मुदित साहा उर्फ आयुष उर्फ बंगाली,आकाश वर्मा के रुप मे हुई है।
विस्तार :
थाना पीजीआई इस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र एक के बाद एक चोरी वारदात से पब्लिक मे दहशतगर्दी का महौल बनाने वाले चोर गैंग के चार शातिर चोरो को पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर खास की सूचना पर गुरुवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया है। गैंग से गिरफ्तार सदस्यों का अच्छा खासा अपराधिक इतिहास है गिरफ्तार शातिरो स्थानीय थाना क्षेत्र मे चार चोरिया करने की बात कबूल की है।
●पहली चोरी का खुलासा:
वृन्दावन योजना सेक्टर 16 पीजीआई लखनऊ निवासी एस के सिथील कुमार के यहां बंद घर को 06/07.112025 की रात्रि में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर उनका मोबाइल फोन व कीमती आभूषण चोरी कर लिए थे। मिली तहरीर के आधार पर तत्काल थाना पीजीआई पर मु0अ0सं0 569/25 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
● दूसरी चोरी -- थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 10 सी निवासी अमित कुमार के यहाँ दिनांक 09.11.2025 को
बन्द घर से अज्ञात चोरों द्वारा कीमती सामान व नगद रुपये चोरी कर लिए थे लिखित सूचना के आधार पर थाना पीजीआई पर मु0अ0सं0 573/25 धारा 305 (ए) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
● तीसरी चोरी मे सीसीटीवी कैमरे के जद मे आए चोर।
थाना पीजीआई क्षेत्र एल्डिको कालोनी निवासी मुकेश वहादुर सिंह के बेखौफ चोरो ने दिनांक 12.11.2025 को खिड़की तोड़कर घर में घुसकर पूजा घर में रखी तिजोरी चोरी कर ले गये और घटना सीसीटीवी कैमरे मै कैद हो गई बस यही से चोरौ की उल्टी गिनती शुरु हो गई।
●चौथी चोरी मे चढ़े पुलिस के हत्थे।
वृन्दावन योजना सेक्टर 5 तेलीबाग शातिर चोरो ने दिनांक 18.11.2025 को
बन्द मकान, क्लीनिक का ताला तोडकर प्रिन्टर, मन्दिर से मूर्तियां एवं नगदी चोरी कर ले गये है थाना पीजीआई पर मु0अ0सं0 593/25 धारा 305(ए) बीएनएस एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरो की तलाश तेज कर दी और पुलिस टीमों द्वारा लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों, मैनुअल एवं टैक्निकल साक्ष्यों के आधार पर और मुखबिर खिस की सूचना पर वृहस्पतिवार को चार शातिर चोर सूरज गौतम उर्फ सद्दाम, शिवम विश्वकर्मा उर्फ कल्लू, मुदित साहा उर्फ आयुष उर्फ बंगाली, आकाश वर्मा को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया गया।
पुलिस पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि दिन में ये लोग अपना-अपना काम करते थे, चारो में से एक व्यक्ति जा कर रेकी करता था। दूसरे दिन दूसरा व्यक्ति रेकी करने जाता था। जब उनको ये आभास हो जाता था कि घर में कोई नही है, तब चारों मिलकर रात में घर में घुसकर ताला तोडकर चोरी की घटना को अन्जाम देते थे और चोरी से मिले सामान को आपस में बराबर बांट लेते थे।
गिरफ्तार चोरो का नाम व पता:
सूरज गौतम उर्फ सद्दाम पुत्र बालकराम निवासी न्यू गड़ौरा खान मार्केट 2 नंबर हाइवे थाना सरोजनीनगर जनपद लखनऊ उम्र करीब 26 वर्ष। (अण्डे का ठेला)
2. शिवम विश्वकर्मा उर्फ कल्लू पुत्र शिवबहादुर विश्वकर्मा निवासी 551घ/21 गोविन्दगली नटखेड़ा थाना आलमबाग जनपद लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष। (मकैनिक)
3. मुदित साहा उर्फ आयुष उर्फ बंगाली पुत्र अमित साहा निवासी 252 सेक्टर एच एलडीए कालोनी थाना आशियाना जनपद लखनऊ उम्र करीब 24 वर्ष। (मकैनिक)
4. आकाश वर्मा पुत्र पप्पू वर्मा निवासी राम नगर गुरूनानक वाटिका थाना आलमबाग जनपद लखनऊ उम्र करीब 24 वर्ष। (मोमोज का ठेला।
सूरज गौतम उर्फ सद्दामः का अपराधिक इतिहास।
1. मु0अ0सं0-245/2015 धारा 380/411/457 भादवि थाना आशियाना जनपद लखनऊ।
2. मु0अ0सं0-4000/2016 धारा 411/413 भादवि थाना आशियाना जनपद लखनऊ ।
3. मु0अ0सं0-201/2024 धारा 380/411/457 भादवि थाना आशियाना जनपद लखनऊ।
4. मु0अ0सं0-649/2015 धारा 380/411/457 भादवि थाना मडियाँव जनपद लखनऊ।
5. मु0अ0स0-235/2023 धारा 380/411/457 भादवि थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ।
6. मु0अ0सं0-253/2023 धारा 380/411/457 भादवि थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ ।
7. मु0अ0सं0-254/2023 धारा 380/411/457 भादवि थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ ।
8. मु0अ0सं0-306/2018 धारा 380/411/457 भादवि थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ।
9. मु0अ0सं0 569/25 धारा 305 (ए)/331(4) बीएनएस थाना पीजीआई जनपद लखनऊ।
10. मु0अ0सं0 573/25 धारा 305 (ए) बीएनएस थाना पीजीआई जनपद लखनऊ ।
11. मु0अ0सं0 584/25 धारा 305 (ए)/331(4) बीएनएस थाना पीजीआई जनपद लखनऊ ।
12. मु0अ0सं0 584/25 धारा 305 (ए)/331(4) बीएनएस थाना पीजीआई जनपद लखनऊ।
शिवम विश्वकर्मा उर्फ कल्लू:-
1. मु0अ0सं0 569/25 धारा 305 (ए)/331(4) बीएनएस थाना पीजीआई जनपद लखनऊ।
2. मु0अ0सं0 573/25 धारा 305 (ए) बीएनएस थाना पीजीआई जनपद लखनऊ।
3. मु0अ0सं0 584/25 धारा 305 (ए)/331(4) बीएनएस थाना पीजीआई जनपद लखनऊ।
4. मु0अ0सं0 584/25 धारा 305 (ए)/331(4) बीएनएस थाना पीजीआई जनपद लखनऊ।
मुदित साहा उर्फ आयुष उर्फ बंगालीः-
1. मु0अ0सं0 569/25 धारा 305 (ए)/331(4) बीएनएस थाना पीजीआई जनपद लखनऊ ।
2. मु0अ0सं0 573/25 धारा 305 (ए) बीएनएस थाना पीजीआई जनपद लखनऊ।
3. मु0अ0सं0 584/25 धारा 305 (ए)/331(4) बीएनएस थाना पीजीआई जनपद लखनऊ।
4. मु0अ0सं0 584/25 धारा 305 (ए)/331(4) बीएनएस थाना पीजीआई जनपद लखनऊ।
आकाश वर्मा पुत्र पप्पू वर्माः-
1. मु0अ0सं0 569/25 धारा 305 (ए)/331(4) बीएनएस थाना पीजीआई जनपद लखनऊ।
2. मु0अ0सं0 573/25 धारा 305 (ए) बीएनएस थाना पीजीआई जनपद लखनऊ।
3. मु0अ0सं0 584/25 धारा 305 (ए)/331(4) बीएनएस थाना पीजीआई जनपद लखनऊ।
4. मु0अ0सं0 584/25 धारा 305 (ए)/331(4) बीएनएस थाना पीजीआई जनपद लखनऊ
बरामदगीः-
1. 01 अदद लोहे की तिजोरी,
2. 01 अदद एच पी लेजर प्रिन्टर,
3. 01 अदद कम्बल,
4. 01 अदद प्लेटिना मोटरसाइकिल, संख्या यूपी 32 क्यू एम 0799, (घटना में प्रयुक्त)
5. 01 अदद टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटी
6. 7350 रूपये नगद बरामद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
थाना पीजीआई, सर्विलांस सेल दक्षिणी जोन की संयुक्त पुलिस टीम कमिश्नरेट लखनऊ।
