अम्बेडकर नगर :
खेत मे पराली जलाने पर किसान खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज।
पराली जलाने पर दर्ज होगा मुकदमा, लगेगा जुर्माना : एसडीएम
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के भीटी तहसील क्षेत्र अंतर्गत मधुपुर मीरनपुर गांव में धान के अवशेषों (पराली) में आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, हरसेक प्रणाली से गांव मधुपुर मीरनपुर में पराली में आग लगाकर जलाने के मामले मे किसान के विरुद्ध प्रशासन ने अहिरौली थाने मे एफआईआर दर्ज की गई है।
तहसील प्रशासन के अधिकारियों द्वारा तुरंत किसान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ जुर्माना तथा रेड एंट्री की गई है।
एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह तहसीलदार भीटी राज कपूर नायब तहसीलदार भीटी कौशल कांत मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लगातार तहसील में पराली ना जलाने उसके दुष्प्रभाव के बारे में मीडिया तथा अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार तथा जागरूकता फैलाई जाने के बावजूद भी इस तरह की घटनाएं घट रही हैं,जिसके कारण में यह कार्रवाई की गई है।
एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहसील प्रशासन के अधिकारी पराली ना जलाने को लेकर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं भीटी तहसील के अधिकारी व कर्मचारी गांव गांव में जाकर किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में जागरूक भी कर रहे हैं फिर भी ऐसी घटनाएं घट रही हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्तर पर बनी टीमें पूरे क्षेत्र में तालमेल से कार्य कर रही हैं किसानों को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है,उन्होंने किसानों से आह्वान किया है कि किसान किसी भी दशा में फसलों के अवशेष को खेतों में ना जलाएं इससे स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।तहसीलदार भीटी राज कपूर तथा नायब तहसीलदार भीटी कौशल कांत मिश्रा ने बताया कि देवनारायण पुत्र कमल देव जो मधुपुर मीरनपुर गांव के निवासी हैं के द्वारा धान की पराली को जला दिया गया था,जिससे वायुमंडल दूषित हुआ तथा इससे आस-पास के लोगों के स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ा जिसके क्रम में अहिरौली थाने में उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।किसान पराली जलाने से बाज आए अन्यथा मुकदमा पंजीकृत की कार्रवाई आगे भी की जाती रहेगी।
