बुधवार, 19 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा PG में युवती से मारपीट का मामला गरमाया — सेक्टर-62 में महिला संचालक की दबंगई का वीडियो वायरल!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा PG में युवती से मारपीट का मामला गरमाया — सेक्टर-62 में महिला संचालक की दबंगई का वीडियो वायरल!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा में एक बार फिर PG संचालकों की मनमानी और दबंगई का मामला सुर्खियों में है। सेक्टर-62 स्थित एक महिला PG में सिक्योरिटी डिपॉज़िट मांगने गई युवती के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला थाना सेक्टर-58 क्षेत्र का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती काफी समय से इस महिला PG में रह रही थी। जब उसने अपना सिक्योरिटी डिपॉज़िट वापस मांगा, तो पहले उसे लगातार टाल-मटोल किया गया। लेकिन जब युवती ने सख्ती से अपना पैसा लौटाने की मांग रखी, तो विवाद बढ़ गया और PG संचालक ने गाली-गलौज करते हुए उस पर हाथ उठा दिया।

पीड़िता का आरोप है कि सवाल पूछने पर महिला संचालक ने न सिर्फ बदतमीजी की, बल्कि उसे धक्का देकर मारपीट भी की। परेशान युवती ने इस घटना की शिकायत थाना सेक्टर-58 पुलिस से कर दी है। पुलिस के अनुसार, शिकायत दर्ज कर ली गई है और CCTV फुटेज सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।

सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और नेटिज़न्स में भारी आक्रोश है। लोग पूछ रहे हैं कि सुरक्षा और सुविधा के नाम पर भारी पैसे लेने वाले PG संचालक आखिर कब तक इस तरह मनमानी और गुंडागर्दी करते रहेंगे?

पुलिस जांच कब तक पूरी होगी और क्या इस मामले में जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी—अब सबकी निगाहें इसी पर टिकी हैं।