गौतमबुद्धनगर: नोएडा दादरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई — गांजा तस्कर समीर गिरफ्तार, चोरी की बाइक समेत 1.150 किलो अवैध गांजा बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: दादरी/गौतमबुद्धनगर | 19 नवंबर 2025
थाना दादरी पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आमका फाटक के पास से अभियुक्त समीर पुत्र शकील को दबोचकर उसके कब्जे से 1 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस की सक्रियता के चलते समीर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से भारी मात्रा में अवैध गांजा और करीब डेढ़ माह पहले चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है। यह मोटरसाइकिल रूपवास बाईपास क्षेत्र से चोरी की गई थी, जिसके संबंध में थाना दादरी में मु0अ0सं0 581/2025 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज है।
पूछताछ में हुए खुलासे
पूछताछ में समीर ने कबूल किया कि वह लंबे समय से अवैध गांजे की खरीद-फरोख्त में संलिप्त है। उसने चोरी की मोटरसाइकिल का उपयोग नशे के कारोबार में करने की बात भी स्वीकार की।
शातिर अपराधी, कई मुकदमों में वांछित
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है। समीर पर दादरी, सूरजपुर और इकोटेक-3 थानों में एनडीपीएस एक्ट, चोरी, आर्म्स एक्ट और बीएनएस की कई धाराओं में कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें—
- 8/20 एनडीपीएस एक्ट
- 303(2) एवं 304(2) बीएनएस
- 379/411 भादवि
- 25 आर्म्स एक्ट
- 414 भादवि
जैसे गंभीर मामले शामिल हैं।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ अभियान के तहत तस्करों के नेटवर्क की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। दादरी पुलिस का कहना है कि नशे के काले कारोबार में शामिल अन्य तत्वों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी ।।
