बुधवार, 26 नवंबर 2025

मऊ :खोए मोबाइल पाकर लोगों के खिल उठे चेहरे।||Mau:People's faces lit up after finding their lost mobile phones.||

शेयर करें:
मऊ :
खोए मोबाइल पाकर लोगों के खिल उठे चेहरे।
दो टूक : मऊ पुलिस अधीक्षक  इलामारन के निदेश में साइबर फ्रॉड  रोकथाम व जागरूकता तथा गुम मोबाईल बरामदगी के तहत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में  क्षेत्राधिकारी  जितेंद्र सिंह व प्रभारी निरीक्षक  संजय कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में थाने पर नियुक्त साईबर टीम द्वारा शिकायतकर्ता 1. ललित कुमार गौंड निवासी रामपुर धनौली थाना दोहरीघाट जनपद मऊ का मोबाईल VIVO कीमत 20,000/- रूपये व 2. रामकेश निवासी कैनाल हेड थाना दोहरीघाट जनपद मऊ की सैमसंग मोबाईल कीमत करीब 15,000/- रूपये को साईबर टीम दोहरीघाट जनपद मऊ द्वारा बरामद कर मोबाईल स्वामी उपरोक्त को सुपुर्द किया गया।