गोंडा- संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को स्थानीय श्री रघुकुल विद्यापीठ परिसर में आयोजित विधायक खेल स्पर्धा कार्यक्रम में जिले की होनहार बच्ची आद्या मिश्रा का सम्मान किया गया। सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने संविधान दिवस के अवसर पर मंच पर हीं आद्या से संविधान की प्रस्तावना सुनी और उसे स्मृतिचिन्ह व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया।
आपको बता दें की गोण्डा नगर के न्यू इंदिरा नगर कॉलोनी निवासी शिक्षक अरुण मिश्रा की पुत्री आद्या मिश्रा ने महज 4 वर्ष की अल्पायु में भारत के संविधान की प्रस्तावना 38.38 सेकंड में सुनाकर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2025 के एडिशन में दर्ज कराया है। उसके नाम देश के सबसे कम उम्र की आयु के बच्चे के द्वारा सबसे कम समय में प्रस्तावना सुनने का रिकॉर्ड है। आद्या के पिता ने बताया की बच्ची ने तीव्र स्मरण शक्ति, स्पष्ट उच्चारण कौशल और नियमित अभ्यास से यह सफलता हासिल की है उसका सपना बड़े होकर सिविल सर्वेंट बनकर समाज और देश की सेवा करना है। इस अवसर पर सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, सुमित भूषण सिंह, अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष कुमार मिश्रा, अमित सिंह, शशांक गुप्ता, डॉ अजय पाठक, आशीष शंकर मिश्रा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
