बुधवार, 26 नवंबर 2025

लखनऊ : अल्पसंख्यक संस्थानों में अनु०जाति का आरक्षण लागू करने की मांग।Lucknow: Demand for implementation of reservation for Scheduled Castes in minority institutions.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
अल्पसंख्यक संस्थानों में अनु०जाति का आरक्षण लागू करने की मांग।
दो टूक : आंबेडकर महासभा ने संविधान दिवस पर अल्पसंख्यक संस्थानों में अनु०जाति का आरक्षण लागू करने की मांग की है।
 डा० आंबेडकर महासभा ने संविधान दिवस पर डा० आंबेडकर महासभा सभागार में आयोजित संविधान दिवस समारोह में अल्पसंख्यक संस्थानों में भी दलितों का आरक्षण लागू करने की मांग की है। आज इस समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए सदस्य विधान परिषद एवं डा० आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष डा० लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 15 (5) में प्राइवेट कालेजों एवं विश्वविद्यालयों में अनुसूचित जाति के आरक्षण की अनुमन्यता की गयी है किन्तु यह आरक्षण अनुसूचित जातियों को इसलिए नहीं मिल रहा है क्योकि कांग्रेस की सरकार ने तत्समय इस संशोधन में अल्पसंख्यक संस्थाओं को इससे छूट प्रदान कर दी थी। डा० निर्मल ने कहा है कि देश में कुल 54,449 अल्पसंख्यक संचालित शैक्षणिक संस्थान हैं। इनमें से 51627 अल्पसंख्यक संचालित स्कूल हैं और शेष उच्च शिक्षा संस्थान है। इन संस्थानों में कुल अध्ययनरत छात्रों की संख्या लगभग 97,69,902 है। यदि इन संस्थानों में दलितों को आरक्षण मिलता तो 14.65 दलित छात्र लाभान्वित होते।
डा० निर्मल ने कहा है कि संविधान के अनुच्छेद 15(5) में संशोधन कर अल्पसंख्यक संस्थानों में दलितों को आरक्षण न देने का परन्तुक हटाया जाय। डा० निर्मल ने कहा कि इससे लाखों की संख्या में दलित लाभान्वित होंगे।
आज के आयोजन की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद सरोज ने की। कार्यक्रम में अमरनाथ प्रजापति, भन्ते प्रज्ञासार, डा० सत्या दोहरे, रचना चन्द्रा, सावित्री चौधरी, आर०डी० राकेश, रामचन्द्र पटेल, विनोद खरवार, दिनेश चन्द्र, जितेन्द्र वाल्मीकि, सनी कुमार, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।