बुधवार, 26 नवंबर 2025

लखनऊ : साइबर लुटेरे ने खाते से निकाले ढाई लाख,रिपोर्ट दर्ज।।||Lucknow: Cyber ​​robbers withdrew Rs 2.5 lakh from an account; a report has been filed.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
साइबर लुटेरे ने खाते से निकाले ढाई लाख,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 5 मे रहने वाली महिला के बचत खाते से साबर लुटेरे ने ढाई लाख रुपये पार कर दिया। मोबाइल पर मैसेज आने पर पीडित को जानकारी हुई और साइबर क्राइम सेल समेत स्थानीय थाने मे तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया है।
विस्तार : 
मिली जानकारी के थाना पीजीआई क्षेत्र सेक्टर 5 वृन्दावन योजना मे परिवार के साथ रहने वाली सुषमा कनौजिया ने थाना पीजीआई मे तहरीर देते हुए बताया कि इण्डियन बैंक शाखा सैनिक नगर लखनऊ में बचत चल रहा है खाता संख्या मे से  विभिन्न तिथियो मे साइबर जालसाज ने 2,40,498 धोखेबाजी कर निकाल लिया जिनका विवरण निम्नप्रकार है तिथि राशि UTR/TRANSACTION 1-31-10-25-49,999/,-5304115XXXXX,2-31-10-25-49,999/-5304115XXXXX,3-01-11-2025-50,000/-5305115XXXXX 4-01-11-25-50000/-5305115XXXXX,5-02-11-25-40,500/-5306115XXXXX जिसकी दिनांक -02/11/2025 को SMS के द्वारा उपर्युक्त वर्णित संव्यवहार (Transaction) की जानकारी प्राप्त हुई और दिनांक 3-11-2025 अपने बैंक शाखा से स्टेटमेन्ट निकलवा कर साइबर क्राइम सेल थाना हजरतगंज में शिकायत दर्ज करवाया।
स्थानीय थाना पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर 25 नवम्बर को एफआईआर दर्ज मामले की छानबीन मे जुटी हुई है।