बुधवार, 12 नवंबर 2025

मऊ :रेलवे जीएम व उप महानिरीक्षक को सभासद ने ज्ञापन सौपा।।Mau:A councilor submitted a memorandum to the Railway General Manager and Deputy Inspector General.||

शेयर करें:
मऊ :
रेलवे जीएम व उप महानिरीक्षक को सभासद ने ज्ञापन सौपा ।
।। संवाददाता देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महा प्रबन्धक कार्यालय में मगंलवार को मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह व आरपीएफ उप महानिरीक्षक को अदरी नगर पंचायत वार्ड नंबर चार सभासद प्रिंस गुप्ता भाजपा जिला योजना समिति सदस्य मण्डल महामंत्री ने आरपीएफ इंदारा चौकी के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज पर रैम्प बनवाने सहित एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए मिलकर पत्रक सौंपा। 
        पत्रक के माध्यम से सभासद ने रेल महाप्रबंधक गोरखपुर को मंगलवार को कार्यालय पहुंचकर पत्रक के माध्यम से ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में आरपीएफ इंदारा चौकी के खिलाफ अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया है। और बताया कि स्टेशन पर तैनात आरोपीएफ के जवान आए दिन ओवर ब्रिज से यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को पकड़कर बैठा लिया जाता है। और धनवसूली कर छोड़ते है। और इंदारा रेलवे स्टेशन से दोहरीघाट बलिया, गोरखपुर, वाराणसी चारो दिशाओं के लिए ये रेल मार्ग बहुत ही महत्वपूर्ण स्टेशन है यहां पर हजारों लोगों का आवागमन होता है। इंदारा रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज रैम्प ना होने से विकलांग, दिव्यांग, वृद्धजनों, व्हीलचेयर एवं सामान आदि के आवागमन में बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ता है। वही बैरकपुर एक्सप्रेस, गरीब नवाज, साबरमती, आसनसोल गोण्डा, सूरत एक्सप्रेस सुपरफास्ट पैसेंजर आदि ट्रेनों का जनहित में ठहराव किया जाए।