बुधवार, 12 नवंबर 2025

मऊ :ट्रैक्टर चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार ,भेजा गया जेल।||Mau:A young man who stole a tractor has been arrested and sent to jail.||

शेयर करें:
मऊ :
ट्रैक्टर चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार ,भेजा गया जेल।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना थाना घोसी पुलिस टीम ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना ट्रैक्टर चोरी करने वाले शातिर युवक को गिरफ्तार कर चोरी का ट्रैक्टर बरामद किया। पुलिस विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार : 
पुलिस के अनुसार अपराध आपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना घोसी पुलिस टीम ने बुधवार को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मुस्किया हाईवे के पास से मु0अ0स0 548/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस से संबंधित अभियुक्त नाथुराम पैकरा पुत्र चैन सिंह पैकरा निवासी ग्राम तिलदा थाना लवन, जिला बैलुदा बाजार छत्तीसगढ उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद ट्रैक्टर जिसपर नम्बर UP 54 AY 9981 अंकित है को बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा  10/11. नवम्बर की रात्रि में एक आइसर ट्रैक्टर नम्बर U.P 54 AY 9981 को ग्राम पकड़ी बुजुर्ग थाना घोसी निवासी संजय सिंह पुत्र अमरजीत सिंह के ईंट-भड्डे जो ग्राम जमालपुर विक्कमपुर मे है को चुराकर छत्तीसगढ़ ले जाने की बात बतायी गयी। ट्रैक्टर के चोरी होने के सम्बन्ध में वादी  संजय सिंह पुत्र अमरजीत सिंह नि० पकड़ी बुजुर्ग थाना घोसी जनपद मऊ द्वारा थाना घोसी पर मु0अ0सं0 548/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस पंजीकृत कराया गया था, उक्त प्रकरण में धारा 317(2) बी.एन.एस की बढोत्तरी कर चालान न्यायालय किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण।
1. नाथुराम पैकरा पुत्र चैन सिंह पैकरा निवासी ग्राम तिलदा थाना लवन, जिला बैलुदा बाजार छत्तीसगढ उम्र करीब
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 548/2025 धारा 303(2)/ 317 (2) बी.एन.एस थाना घोसी जनपद मऊ
बरामदगी विवरण
1. बरामद 01 अदद चोरी गया ट्रैक्टर (U.P 54 AY 9981) अंकित है।