मऊ :
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर मठ गुरादरी धाम मेले में उमड़ा श्रद्धा का सागर।
दो टूक : मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के करहां बाजार के समीप स्थित वैराग्याश्रम मठ गुरादरी धाम में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा का पवित्र स्नान पर्व व वार्षिक मेला बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। सुबह होते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पाताल गंगा सरोवर पर स्नान-दान के लिए उमड़ पड़ी। भक्तों ने स्नान के उपरांत बाबा घनश्याम दास की समाधि पर पुष्प अर्पित कर दर्शन-पूजन किया तथा अन्नपूर्णा कोठार में नए अन्न व गन्ने का दान किया।
मठ के महंत मानस धुरंधर भगवान दासजी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर श्रद्धालुओं ने भभूत प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों ने मठ परिसर में कड़ाही, खिचड़ी बनाकर भोग लगाया और प्रसाद वितरित किया। पूरे दिन मेले में भक्तों की चहल-पहल बनी रही।
मेले में लकड़ी, पत्थर, कपड़े, बर्तन, मिठाई, खिलौने, झूले, महिलाओं की सजावटी वस्तुएं और खेती-किसानी के औजारों की दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई। वातावरण भक्ति, स्वाद और उल्लास से सराबोर रहा।
हर वर्ष की तरह इस बार भी माहपुर निवासी और करहां बाजार के अलीमुन क्लिनिक संचालक डॉ. शोएब खान की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर और नाश्ता-पानी की व्यवस्था की गई, जिसका लाभ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उठाया।
पूरे मेले के दौरान मठ प्रशासन के पदाधिकारी माइक से संचालन में जुटे रहे, वहीं पुलिस प्रशासन की सतर्क मौजूदगी से आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
