बुधवार, 5 नवंबर 2025

मऊ : घरेलू विबाद में युवक ने विषाक्त पदार्थ खाया,इलाज के दौरान मौत।।||Mau: A young man consumed toxic substances due to a domestic dispute and died during treatment.||

शेयर करें:
मऊ : 
घरेलू विबाद में युवक ने विषाक्त पदार्थ खाया,इलाज के दौरान मौत।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला दोस्त पूरा निवासी युवक ने दो दिन पूर्व घरेलू विबाद के बाद विषाक्त पदार्थ खा लेने के बाद जीवन मौत से जूझ रहे युवक को की मंगलवार की देर शाम प्रकाश हास्पिटल में मौत हो गई। मौत कीई खबर मिलने ही परिजनों का बुरा हाल बना हुआ है।                                                विस्तार :
सोमवार की शाम उक्त मोहल्ला निवासी ठन ठन गुप्ता 38 वर्ष घर से किसी बात पर विषाक्त खा लिया। विषाक्त पदार्थ खाने के बाद वह अचेत हो गया। जिसके बाद उसे लादफादकर जिला मुख्यालय पर स्थित प्रकाश हास्पिटल पहुंचाया गया। हालत काफी गंभीर होने से वह दो दिन से अस्पताल में युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी। इसी दौरान मंगलवार को की शाम जीवन मौत से जूझ रहे युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से जहां घर परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं मृत युवक की पत्नी और मासूम बच्ची को लेकर बेसूध पड़ी है। लोग मृतक युवक के माता-पिता और परिवार वालों को सांत्वना देने में जुटे हुए हैं। उधर विषाक्त पदार्थ खाने के बाद युवक की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।