लखनऊ :
संगठन ने विचार संसद कर मनाई महाराजा रणजीत सिंह की जयंती ।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र मे गुरुवार को सिक्खी मेरी पहचान फाउंडेशन व भारतीय सिक्ख संगठन ने “विचार संसद” कर मनायी शेर ए पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की जन्म जयंती , आशियाना स्थित चांसलर क्लब लखनऊ में महाराजा रणजीत सिंह की जन्म जयंती अलग ढंग से मनाई गई , भारतीय सिक्ख संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह ने बताया कि जिस प्रकार रणजीत सिंह अपने खालसा राज के समय दरबार लगाते थे और मुद्दों पर चर्चा करते थे उसी प्रकार से समाज को आपस में बैठ कर चर्चाए शुरू करनी चाहिए , सिक्खी मेरी पहचान फाउंडेशन के अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह “डी पी “ ने बताया की आज हमारे समाज में इस प्रकार की बैठकें बहुत ज़रूरी हैं और इस सदन के बाद इसी प्रकार के विचार मंच प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किए जाएँगे ,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अकाल तख्त के पूर्व जथेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी ने शिरकत की और कहा कि पूरे समाज को एक होने की जरूरत है, डॉ हर्षिंदर कौर ने कहा कि सिक्ख महिलाओं को भी आगे आना चाहिए और अपने अधिकारों के लिए आवाज़ बुलंद करनी चाहिए , उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सरदार बलदेव सिंह ओलख जी ने कहा कि संगठन और फाउंडेशन के माध्यम से समाज के लोगों के जो भी कार्य होंगे उसे पूरा करने में सहयोग करेंगे, कार्यक्रम के अंत में सभी प्रस्तावों पर मंथन किया गया और सर्वसहमति से लिए गए निर्णय को समाज के बीच में ले जाने की योजना बनाई । कार्यक्रम में बाबा महिंदर जी,पटना साहिब के ज्ञानी सुखदेव सिंह जी,बाबा कश्मीर सिंह जी,मनदीप सिंह जी,रिटायर जस्टिस कवलजीत सिंह राखड़ा जी,मान सिंह पनेसर जी,बाबा मोहन सिंह जी अमरिया,मनमीत कौर जी,बाबा गुरनाम सिंह जी आदि उपस्थित रहे । सिक्खी मेरी पहचान के उपाध्यक्ष लखविंदर पाल सिंह ने जनगणना के मुद्दे पर अपनी बात कही, रणवीर सिंह कलसी ने समाज के उत्थान हेतु शिक्षा के क्षेत्र में अधिक प्रयास करने की आवश्यकता बताई ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से लखविंदर पाल सिंह,निर्वैर सिंह,सुरिंदर पाल सिंह,सरबजीत सिंह,जसपाल सिंह,सरबजीत सिंह, मेजर मनमीत कौर सोढ़ी,इकबाल सिंह सुरजीत सिंह राजा,सुदीप सिंह,हरजीत सिंह,रणबीर सिंह भसीन,पाल सिंह,सुखदेव सिंह,ओंकार सिंह पनेसर,आदि उपस्थित रहे।।
