गुरुवार, 13 नवंबर 2025

लखनऊ :पुलिस ने यातायात माह के तहत ऑटो टेंपो चालकों किया जागरूक दिलाई शपथ।||Lucknow:The police administered an oath to auto-tempo drivers to raise awareness during Traffic Month.||

शेयर करें:
 लखनऊ :
पुलिस ने यातायात माह के तहत ऑटो टेंपो चालकों किया जागरूक दिलाई शपथ।
दो टूक : जन सामान्य में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे 'यातायात माह नवम्बर 2025' के अंतर्गत, आज थाना मोहनलालगंज पुलिस द्वारा एक महत्वपूर्ण जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया।
यह बैठक मोहनलालगंज बस स्टॉप पर आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त, मोहनलालगंज, श्री विकास कुमार पांडेय और प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज, श्री डी. के. सिंह ने किया। बैठक में मोहनलालगंज क्षेत्र के ऑटो और टेंपो चालकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
●मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा
अधिकारियों ने चालकों को यातायात नियमों के पालन के महत्व को समझाते हुए निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की और उन्हें जागरूक कियाः
●यातायात नियमों का सख्ती से पालनः चालकों को निर्धारित लेन में चलने, यातायात सिग्नल का पालन करने, तथा रॉन्ग साइड ड्राइविंग से बचने के लिए निर्देशित किया गया।
●ओवरलोडिंग पर नियंत्रणः वाहनों में सवारी की संख्या को निर्धारित कानूनी सीमा में रखने पर जोर दिया गया ताकि दुर्घटनाओं को टाला जा सके।
●निर्धारित स्थानों का प्रयोगः सवारी को चढ़ाने और उतारने के लिए केवल चिह्नित/निर्धारित स्थानों का ही उपयोग करने की अनिवार्यता बताई गई।
दस्तावेज़ अद्यतनः सभी चालकों को अपने वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस और प्रदूषण प्रमाण पत्र को हमेशा अद्यतन (Updated) रखने का निर्देश दिया गया।
सुरक्षा उपायों का अनुपालनः हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा उपायों का अनिवार्य रूप से पालन करने पर बल दिया गया।
●नशे में ड्राइविंग पर रोकः चालकों को नशे की हालत में वाहन न चलाने की सख्त चेतावनी दी गई, जो सड़क सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है।
● महिला सुरक्षा एवं मिशन शक्तिः ऑटो/टेंपो में यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और मिशन शक्ति के उद्देश्यों से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।
दी गई महत्वपूर्ण जानकारी।
 इस दौरान, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर होने वाली ऑनलाइन चालान प्रक्रिया, शहर में सीसीटीवी निगरानी प्रणाली के महत्व, और ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जाने वाली कानूनी कार्यवाही के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
शपथ एवं उद्देश्य।
➤ बैठक के समापन पर, सभी उपस्थित ऑटो और टेंपो चालकों को यातायात नियमों का निष्ठापूर्वक पालन करने, सड़क पर ट्रैफिक अनुशासन बनाए रखने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने में पुलिस का सहयोग करने की शपथ दिलाई गई।
➤ थाना मोहनलालगंज पुलिस द्वारा यह जागरूकता अभियान जन सहयोग और सड़क सुरक्षा के व्यापक उद्देश्य से निरंतर चलाया जा रहा है।