लखनऊ :
उतरठिया बाजार मे चोरी रोकने को लेकर ब्यापारी पुलिस की हुई बैठक।
CCTV कैमरा एवं नाइट मे गार्ड लगाने का पुलिस ने दिया सुझाव।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के उतरेटिया उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस के साथ व्यापारी बैठक की गई जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गई उसमें यह तय किया गया की बाजार में एक गार्ड रखा जाए एवं सभी दुकानदार भाइयों के यहां जो स्टाफ काम करता है उनका पुलिस वेरिफिकेशन किया जाए और दुकानदार भाइयों से अपील की गई है कि जिनके यहां कैमरे नहीं लगे हैं वह दुकान के बाहर कैमरे लगवाए और एक कैमरे की लोकेशन रोड की तरफ रखें व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित सक्सेना ने उतरेठिया बाजार के पदाधिकारी की लिस्ट थाना पीजीआई के एल्डेको चौकी इंचार्ज आशीष शर्मा को दी एवं गुलदस्ता देखकर उनका स्वागत सम्मान किया
इस कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित सक्सेना महिला अध्यक्ष बिनु मिश्रा वरिष्ठ महामंत्री श्याम साहू महामंत्री चंदन गुप्ता सचिव महताब खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजपाल सिंह संरक्षक सत्येंद्र सिंह गणेश गुप्ता संरक्षक एवं मीडिया प्रभारी विजय श्रीवास्तव संगठन मंत्री पिंटू कश्यप एवं शिव शंकर गुप्ता पत्रकार अरुण श्रीवास्तव एवं शिव मिश्रा एवं देशराज यादव विजय यादव भागीरथ साहू के के शर्मा एवं बहुत सारा व्यापारीगढ़ मौजूद रहा
