गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में शिक्षा पर काला धब्बा: निजी स्कूल में मासूमों से फावड़ा-तसला उठवाया, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा।
शिक्षा के मंदिर में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का शर्मनाक मामला सामने आया है। ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के अच्छेजा गांव स्थित KRB THE SCHOOL का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल यूनिफॉर्म पहने छोटे-छोटे बच्चे हाथों में फावड़े और तसले लेकर मिट्टी ढोते नजर आ रहे हैं। यह दृश्य देखकर हर कोई हैरान और आक्रोशित है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नौनिहाल, जिनके हाथों में कलम और किताबें होनी चाहिए थीं, वे स्कूल के प्रांगण में मजदूरों की तरह मिट्टी ढो रहे हैं। इस दृश्य ने न सिर्फ शिक्षा जगत को झकझोर दिया है बल्कि समाज में गुस्से की लहर दौड़ा दी है।
स्थानीय लोगों ने वीडियो सामने आने के बाद कड़ी नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि यह बच्चों के अधिकारों का खुला उल्लंघन है और स्कूल प्रशासन की यह हरकत निंदनीय है। उन्होंने प्रशासन से स्कूल के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
सूत्रों के मुताबिक, यह वीडियो हाल ही में स्कूल परिसर में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो को देखते हुए शिक्षा विभाग और प्रशासन दोनों ही हरकत में आ गए हैं। अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि "वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। यदि आरोप सही पाए गए, तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"
स्थानीय सामाजिक संगठनों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि “जहां बच्चों को भविष्य बनाने की शिक्षा दी जानी चाहिए, वहां उनसे फावड़ा उठवाना समाज के लिए कलंक है।”
इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर निजी स्कूलों की मनमानी पर कब लगेगा अंकुश और कब बच्चों की सुरक्षा व अधिकारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
यह सिर्फ एक वीडियो नहीं, बल्कि हमारे समाज के उस चेहरे का आईना है, जहां शिक्षा के नाम पर बच्चों से मेहनत कराई जा रही है — और जिम्मेदार चुप हैं।।
