लखनऊ :
अमीनाबाद से चोरी हुई स्कूटी नाका पुलिस ने किया बरामद,युवक गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना नाका पुलिस टीम ने मुखबिर की सहायता से एक युवक को गिरफ्तार चोरी स्कूटी बरामद किया। गिरफ्तार के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार सचिन चौरसिया पुत्र दयाराम चौरसिया निवासी नाला फतेहगंज अमीनाबाद लखनऊ ने 01/8/25 को स्कूटी एक्टीवा UP32GQ4639 जूते वाली गली अमीनाबाद से चोरी हो जाने के संबंध में थाना अमीनाबाद में मु0अ0सं0 51/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कराया था।
बीते सोमवार 03 नवम्बर को थाना नाका पुलिस टीम द्वारा चारबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे वाहन चेकिंग के दौरान थाना अमीनाबाद से चोरी गयी स्कूटी एक्टीवा UP32GQ4639 को बरामद करते हुए आरोपी मो० सारिक पुत्र मो० रशीद निवासी वजीरबाग चरही सआदतगंज लखनऊ उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
थाना नाका हिण्डोला पर मु0अ0स0 203/2025 धारा 317 (2) बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
