मंगलवार, 4 नवंबर 2025

अम्बेडकर नगर : साइबर सेल पुलिस की बड़ी कामयाबी 116 गुमशुदा मोबाइल किया बरामद।।||Ambedkar Nagar: Cyber ​​Cell Police achieved a major success, recovering 116 lost mobile phones.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
साइबर सेल पुलिस की बड़ी कामयाबी 116 गुमशुदा मोबाइल किया बरामद।।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद की साइबर क्राइम सेल पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल फोनों की बरामदगी में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। 
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के कुशल निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) हरेन्द्र कुमार तथा अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्याम देव के पर्यवेक्षण में गठित मोबाइल रिकवरी सेल टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से गायब हुए कुल 116 मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। इनकी अनुमानित कीमत लगभग 19 लाख 14 हजार रुपये बताई जा रही है।पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गठित इस विशेष सेल (सर्विलांस सेल) ने CEIR पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लगातार अथक प्रयासों से इन मोबाइलों को विभिन्न स्थानों से ट्रेस कर बरामद किया। सभी बरामद मोबाइलों के मालिकों को फोन वापस लेने के लिए सूचित कर दिया गया है। यह कार्रवाई आमजन में पुलिस की विश्वसनीयता को और मजबूत करने वाली साबित हुई है।बरामदगी टीम के सदस्य:प्रभारी सर्विलांस/स्वाट एसओजी निरीक्षक संजय पाण्डेय,प्रभारी सर्विलांस उप निरीक्षक प्रभाकांत तिवारी,मुख्य आरक्षीप्रदीप यादव,आरक्षी अंकुर यादव,आरक्षी कुलदीप कुमार रहे।पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि जनता की संपत्ति की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है। इस सफलता से अन्य गुमशुदा मामलों में भी तेजी आएगी। जनपदवासियों से अपील की गई है कि मोबाइल गुम होने पर तुरंत CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।