लखनऊ :
इश्क़ प्यार दुराचार शादी से किया इन्कार,पहुच गया हवालात।।
दो टूक : लखनऊ के थाना गाजीपुर पुलिस टीम ने शादी का झाँसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार दिनांक 25.10.2025 को पीडिता ने स्थानीय थाना गाजीपुर में तहरीर देते बताया कि अम्बरीश चन्द्र श्रीवास्तव ने प्यार के जाल मे फंसाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया । शादी करने की बात करने पर मना करते हुए गाली गलौज मारपीट करना व जान से मारने की धमकी दी। पीडिता की शिकायत के आधार पर थाना गाजीपुर पर मु0अ0सं0 0366/2025 धारा 69/115(2)/351(2) बी०एन०एस० बनाम अम्बरीश श्रीवास्तव पुत्र डा० राधेश्याम श्रीवास्तव निवासी ग्राम पोखरा गाजी पोस्ट डुमरियागंज थाना डुमरियागंज जनपद सिद्वार्थनगर वर्तमान पता जी 1003 स्प्रिंग ग्रीन अपार्टमेन्ट फैजाबाद रोड लखनऊ उम्र 43 वर्ष के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर तलाश की जा रही थी इसी बीच 3 नम्बर सोमवार को पुलिस टीम ने आरोपी अम्बरीश श्रीवास्तव स्थानीय थाना क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर 8 चौराहा इस्माइलगंज के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
