मंगलवार, 18 नवंबर 2025

लखनऊ :कैंसर संस्थान में मरीजों व तीमारदारों को निःशुल्क भोजन वितरण की हुई शुरुआत।Lucknow:Free food distribution to patients and attendants began at the Cancer Institute.||

शेयर करें:
लखनऊ :
कैंसर संस्थान में मरीजों व तीमारदारों को निःशुल्क भोजन वितरण की हुई शुरुआत।
दो टूक : लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी मे स्थित कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान, लखनऊ में श्री मानसिंह गोयल परिवार के सौजन्य से भर्ती मरीजों के तीमारदारों हेतु निःशुल्क भोजन वितरण सेवा का शुभारंभ किया गया। 
इस सेवा का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो.एम.एल.बी.भट्ट द्वारा किया गया। 
विस्तार :
संस्थान के निदेशक प्रो.एम.एल.बी.भट्ट  ने इस व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि “कैंसर मरीजों के तीमारदार मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से अत्यधिक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से गुजरते हैं। ऐसे में निःशुल्क भोजन जैसी मानवीय पहल उनके बोझ को कम करती है और उन्हें मरीज की देखभाल पर अधिक ध्यान केंद्रित करने में सहायता प्रदान करती है।"
इस अवसर पर  सर्वेश गोयल व अन्य प्रतिष्ठित लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने गोयल परिवार की ओर से यह आश्वासन दिया कि यह सेवा जनसहयोग से नियमित रूप से द सेन्ट्रम होटल द्वारा संचालित रहेगी और भविष्य में भी सामाजिक सरोकारों से जुड़े ऐसे कार्यों को निरंतर सहयोग दिया जाता रहेगा।
संस्थान प्रशासन ने श्री मानसिंह गोयल परिवार एवं सर्वेश गोयल जी के इस समाजोपयोगी एवं प्रेरणादायी योगदान के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।