सोमवार, 17 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों पर जागरूक हुआ रीलखा वृद्धाश्रम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगाया शिविर!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों पर जागरूक हुआ रीलखा वृद्धाश्रम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगाया शिविर!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 17 नवंबर 2025।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतम बुद्ध नगर द्वारा माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज राजकीय वृद्धाश्रम, ग्राम रीलखा में एक महत्वपूर्ण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अंतर्गत आयोजित हुआ।

शिविर का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश अतुल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन तथा अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंद्र मोहन श्रीवास्तव के निर्देशन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने वृद्धजनों को अधिनियम 2007 के तहत उनके अधिकारों, भरण-पोषण की कानूनी व्यवस्था, वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपलब्ध सहायता तंत्र एवं शिकायत निस्तारण प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। शिविर में जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, पैनल अधिवक्ता हेमंत गोयल, वरिष्ठ सहायक राहुल गौतम और पराविधिक स्वयंसेवक मुकेश कुमार उपस्थित रहे।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान वृद्धाश्रम में निवास कर रहे वरिष्ठ नागरिकों ने वृद्धा पेंशन, आधार कार्ड तथा आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने के संबंध में अनुरोध किया, जिस पर संबंधित अधिकारियों ने शीघ्र कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को आत्मनिर्भर, जागरूक और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास रहा।।