लखनऊ :
मलिहाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत,पुलिस जांच में जुटी।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना मलिहाबाद क्षेत्र मऊ रामगढा गॉव मे पति की मारपीट से बिमार महिला की हुई मौत की सूचना को पुलिस ने बताया अफवाह।
महिला बिमार थी अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे महिला की मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल घटना की पुलिस छानबीन कर रही है।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार 15 नवम्बर रविवार को मुस्कान नाम के युवती के द्वारा डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई कि मेरी मां श्रीमती माधुरी पत्नी राजाराम गौतम निवासी ग्राम मऊ रामगढा थाना मलिहाबाद लखनऊ उम्र करीब 41 वर्ष की मेरे पिता राजाराम ने मार कर हत्या कर दिया।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके
इस सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पुलिस पहुंचकर छानबीन की तो पता चला कि तीन-चार दिन पहले से मृतका श्रीमती माधुरी पत्नी राजाराम का स्वास्थ्य खराब था। पति राजाराम द्वारा अपनी पत्नी मृतका माधुरी का इलाज कराया जा रहा था, जो शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी बिमारी से परेशान थी। दिनांक 15. 11.2025 को तबियत खराब होने पर इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। मृतका श्रीमती माधुरी उपरोक्त की शादी करीब 20 वर्ष पहले हुई थी जिनमें चार बच्चे हैं बच्चों में बड़ी बेटी की उम्र करीब 17 वर्ष है।
मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भिजवा दिया गया।
पुलिस के मुताबिक परिजनों द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अवलोकन कर आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।।
