सोमवार, 24 नवंबर 2025

लखनऊ :घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद।||Lucknow:A thief who broke into a house and stole it has been arrested; the stolen goods have been recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र माधव ग्रीन सिटी लौलाई मे बंद मकान का ताला तोड़कर घर मे हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार
पुलिस के अनुसार मूल निवासी बिहार प्रांत के सासराम के नितिन कुमार माधव ग्रीन सिटी लौलाई चिनहट लखनऊ मे परिवार के साथ रहते है और अपने घर की सुरक्षा हेतु CCTV कैमरा लगा रखा है। नितिन कुमार बीते 3 नवम्बर को घर मे ताला लगाकर परिवार के साथ बिहार गए हुए थे। इसी का मौका उठाते हुए शातिर चोर ने घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर कीमती समान चोरी कर फरार हो गए थे घटना CCTV कैमरे मे कैद हो गई थी। सूचना पर पहुची पुलिस ने मिली तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश मे जुट गई थी। रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर सोमवार को शातिर चोर को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान राज गौतम पुत्र रामविलास, निवासी लौलाई, थाना चिनहट, जनपद लखनऊ के रुप मे हुई है।
● राज गौतम का आपराधिक इतिहासः-
01.मु0अ0सं0-650/2025 धारा 305 (ए), 331 (4) बीएनए 317(2), बीएनएस थाना चिनहट जनपद लखनऊ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
01.30नि0 मनोज कुमार सिंह थाना चिनहट जनपद लखनऊ।
02. 30नि0 रितेश भदौरिया थाना चिनहट लखनऊ।
03. हे0का0 सुशील कुमार थाना चिनहट लखनऊ।