सोमवार, 24 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में फर्स्ट वन रिहैब फाउंडेशन की विशेष स्पाइन-केयर वर्कशॉप सफल, अभिभावक सत्र में भी दिखा उत्साह!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में फर्स्ट वन रिहैब फाउंडेशन की विशेष स्पाइन-केयर वर्कशॉप सफल, अभिभावक सत्र में भी दिखा उत्साह!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। फर्स्ट वन रिहैब फाउंडेशन, सेक्टर-70 नोएडा ने विनसम स्टेप्स देहरादून के सहयोग से रीढ़ की हड्डी की देखभाल और उसके वैज्ञानिक महत्व पर एक विशेष स्पाइन-केयर कार्यशाला का सफल आयोजन किया। यह कार्यशाला मुख्य रूप से फ़िज़ियोथेरेपी के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई, जिसमें स्पाइन की संरचना, बायोमैकेनिक्स, क्लीनिकल मूल्यांकन और बैक-केयर के आधुनिक तरीकों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में फर्स्ट वन रिहैब फाउंडेशन की ओर से
डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव (ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर) और
डॉ. महीपाल सिंह (फिज़ियोथेरेपिस्ट, एर्गोनॉमिक विशेषज्ञ एवं डायरेक्टर)
ने विशिष्ट वक्ता के रूप में हिस्सा लिया। दोनों विशेषज्ञों ने कार्यशाला में स्पाइन के फंक्शनल बायोमैकेनिक्स, क्लीनिकल असेसमेंट और आधुनिक पुनर्वास तकनीकों पर गहन प्रशिक्षण देते हुए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

अभिभावक जागरूकता सत्र भी रहा आकर्षण का केंद्र

कार्यशाला के बाद विशेष बच्चों के अभिभावकों के लिए एक जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें अभिभावकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बच्चों के प्रारंभिक विकास, शुरुआती पहचान, व्यवहारिक समस्याओं और समय पर हस्तक्षेप से जुड़े कई सवालों के जवाब विशेषज्ञों ने सरल भाषा में दिए। इस सत्र का उद्देश्य अभिभावकों को सही मार्गदर्शन और जागरूकता प्रदान करना था, ताकि बच्चों के विकास में किसी भी देरी को समय रहते पहचाना जा सके।

विनसम स्टेप्स टीम के सहयोग से कार्यक्रम रहा सफल

पूरे कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन और समन्वय
साक्षी बडोला, पूनम मिश्रा, दीपक मिश्रा, दीपेश मिश्रा, पिंकी तिवारी, विनय तिवारी और शरद मिश्रा
की टीम द्वारा किया गया, जिनके प्रयासों से कार्यशाला सुचारू और सफल रूप से सम्पन्न हुई।

यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि अभिभावकों के लिए भी एक मार्गदर्शक सत्र साबित हुआ, जिसने स्पाइन-केयर और बाल विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया।।