मंगलवार, 4 नवंबर 2025

लखनऊ :फर्जी डाक्यूमेंट तैयारकर धोखाधड़ी कर जमीन बेचने वाला गिरफ्तार।||Lucknow:A man who fraudulently sold land by preparing fake documents has been arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ :
फर्जी डाक्यूमेंट तैयारकर धोखाधड़ी कर जमीन बेचने वाला गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना मोहनलालगंज पुलिस टीम ने थाने दर्ज मामले मे छानबीन के दौरान कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर जमीन लिखाने वाले एक शातिर जालसाज सतेन्द्र कुमार पुत्र स्व० मोहनलाल निवासी ग्राम छिबऊखेड़ा थाना मोहनलालगंज लखनऊ को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक बीते दिनांक-03.09.2025 को अरुण कुमार शुक्ला पुत्र पुत्तीलाल शुक्ला निवासी ग्राम करोरा, थाना नगराम, लखनऊ ने स्थानीय थाने तहरीर देते मुकदमा दर्ज कराया था जिनका आरोप था कि उनकी नानी श्रीमती गंगोत्री देवी पत्नी स्व. रघुनाथ प्रसाद अवस्थी ने अपनी संपूर्ण भूमि दिनांक 11 दिसंबर 1998 को शिकायतकर्ता के नाम वसीयत की थी। उक्त वसीयत के आधार पर 23 अगस्त 2000 को तहसील मोहनलालगंज में नामांतरण भी किया गया था।  लिपिकीय त्रुटि के कारण ग्रामर की बाबाद स्थित भूमिगाटा संख्या 425, 439 एवं 443 पर उनके नाम के स्थान पर अकल कुमार गुप्ता पुत्र पुत्तीलाल गुप्ता का नाम दर्ज हो गया, जबकि उक्त नाम का कोई व्यक्ति ग्राम करोरा में नहीं रहता। इसी त्रुटि का लाभ उठाते हुए भू-माफियाभगौती लाल निवासी ग्राम चौतरा, मितौली आदमपुरद्वाराअकल कुमार गुप्ताके नाम सेकूट रचित दस्तावेज तैयार कर दिनांक 21 जून 2025 को उक्त भूमि का विक्रय अपनी पत्नी महेश्वरी के नाम करा लिया गया। इसके उपरान्त उक्त भूमि का बैनामा अब्दुला मोइंद, असद मोइद, आयुष, मो. हकीम तथा पुनीत वर्माके नाम कर दिया गया।
शिकायतकर्ता द्वारा आरोप लगाया गया कि यह समस्त रजिस्ट्री व बैनामे षड्यंत्रपूर्वक फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से किए गए, जिनमें गवाह सुधीर पुत्र राजू निवासी ग्राम बहरौली, थाना नगराम, लखनऊ सहित अन्य व्यक्ति भी संलिप्त हैं। उक्त सूचना पर थाना मोहनलालगंज में अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान शिकायतकर्ता के आरोप सत्य पाए गए। इस प्रकरण में बैनामे में फर्जी गवाही देने वाले अभियुक्त सुधीर पुत्र राजू को दिनांक 25.10.2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
फर्जी अकल कुमार गुप्ता बनने वाले व्यक्ति की तलाश जारी थी। आज दिनांक 04.11.2025 को पुलिस टीम द्वारा छिबऊ खेड़ा मोड़, थाना मोहनलालगंज से अभियुक्त सत्येन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया, जो स्वयं को अकल कुमार गुप्ता बताकर फर्जी रजिस्ट्री व बैनामे में सम्मिलित था। गिरफ्तार जालसाज से पूछताछ की जा रही है तथा अन्य  की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।