मंगलवार, 4 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर:नोएडा प्राधिकरण की करीब ₹25 करोड़ की जमीन पर कब्जे की कोशिश नाकाम, पुलिस और प्राधिकरण की संयुक्त कार्रवाई में जमीन कराई गई मुक्त!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर:नोएडा प्राधिकरण की करीब ₹25 करोड़ की जमीन पर कब्जे की कोशिश नाकाम, पुलिस और प्राधिकरण की संयुक्त कार्रवाई में जमीन कराई गई मुक्त!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा, 04 नवम्बर 2025।
गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर-132 स्थित गांव रोहिल्लापुर में कुछ दबंगों द्वारा नोएडा प्राधिकरण की लगभग 1800 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध कब्जे की कोशिश का मामला सामने आया है। यह भूमि खसरा संख्या 167 और 168 का भाग बताई जा रही है। प्राधिकरण की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से कब्जा हटवाकर जमीन को मुक्त कराया गया।

जानकारी के अनुसार, कुछ अराजक तत्वों ने प्राधिकरण की भूमि पर अतिक्रमण शुरू कर दिया था। उन्होंने पहले प्राधिकरण द्वारा लगाए गए चेतावनी बोर्ड को तोड़कर अपना निजी बोर्ड लगा दिया। इतना ही नहीं, जब प्राधिकरण के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर विरोध करने लगे, तो लगभग 30 से 40 दबंग मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों को डराने-धमकाने लगे।

इस पूरे मामले की सूचना पर अवर अभियंता हरेन्द्र सिंह मलिक और लेखपाल शरद कुमार ने थाना सेक्टर-126 में तहरीर दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण और कब्जे की कोशिश को रोका।

संयुक्त टीम ने कब्जा हटवाकर भूमि को पूर्ण रूप से मुक्त कराया। बताया जा रहा है कि कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹25 करोड़ से अधिक है।

इस कार्रवाई के बाद नोएडा प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि सरकारी और प्राधिकरण की भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा या निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि ऐसे मामलों में राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन के सहयोग से निरंतर निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी अतिक्रमण की कोशिश को शुरुआत में ही रोका जा सके।

यह कार्रवाई एक बार फिर साबित करती है कि नोएडा प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन अवैध कब्जों के खिलाफ पूरी तरह सख्त है और सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।।