लखनऊ :
मलिहाबाद मे ट्रेन की चपेट मे आया युवक, कटकर हुई मौत।
दो टूक : लखनऊ के थाना मलिहाबाद क्षेत्र
महमूदनगर ढाल के पास सोमवार शाम साढ़े चार के आस पास जम्मू तवी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की कटकर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जुटी भीड़ शव की शिनाख्त के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम साढ़े चार बजे के आस पास लखनऊ के मलिहाबाद स्टेशन से महमूदनगर ढाल के बीच रेलवे लाइन के पास जम्मू तवी एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मलिहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची गई और छानबीन शुरू कर दी। शव ट्रेन में फंसा हुआ था, जिसे आस - पास के लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और रेलवे ट्रैक को साफ कराया गया। मृतक की पहचान विकास कुमार (लगभग 20 वर्ष) पुत्र रामगोपाल रावत, निवासी ग्राम पाठकगंज, महमूदनगर, थाना मलिहाबाद लखनऊ के रूप में पहचान हुई है। सूचना मिलते ही मृतक युवक के पिता रामगोपाल और ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार भी मौके पर मौजूद थे।
पुलिस ने मृतक के परिजन और ग्राम प्रधान की मौजूदगी मे पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ अग्रिम विधिक कार्रवाई मे जचट गई।
सूत्रों के अनुसार, विकास कुमार इधर कुछ मामले को लेकर काफी परेशान चल रहा था जिसकी वजह से ऐसा कदम उठाया है फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।
