सोमवार, 17 नवंबर 2025

लखनऊ : किसान के बेटा का सड़क हादसे मे हुआ एक्सीडेंट।||Lucknow: A farmer's son was killed in a road accident.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
किसान के बेटा का सड़क हादसे मे हुआ एक्सीडेंट।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के धवरियासात के पास सोमवार को एक बाइक ने दुसरी बाइक को पिछे मारी टक्कर मार दिया जिसमें एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जाता है कि आशीष यादव पुत्र राजेंद्र यादव 25 वर्ष निवासी सगड़ा थाना कोपागंज सोमवार की दोपहर लगभग 1 बजे बाइक पर सवार होकर अपनी बुआ के यहां खाद लेकर जा रहा था अभी वह कोपागंज थाना क्षेत्र के धवरियासात के पास पहुंच ही था कि एक अनियंत्रित बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दिया जिसमें आगे बाइक पर खाद लेकर बैठा। गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसमें उसका पैर भी फैक्टर हो गया है।